इंदौर: नदी-नालो में गिरने वाले सीवरेज आउटफाॅल एवं लाइन की होगी सफाई

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर: आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा झोन 1 से 19 के अंतर्गत आने वाले नदी-नालो में गिरने वाले सीवरेज आउटफाॅल तथा प्रायमरी व चेम्बर सीवरेज लाईन सफाई कार्यो की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी, उपयंत्री, ठेकेदार एजेंसी, अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, श्री सुनिल गुप्ता, श्री डीआर लोधी, श्री अभय राठौर, श्री कमल सिंह ,जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा कान्ह नदी, पलासिया नाला, पीलिया खाल नाला, भमोरी नाला, तुलसी नगर नाला, शक्करखेडी नाला आजाद नगर नाला में गिरने वाले गंदे पानी के आउॅट फाॅल व सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान कान्दी नदी व अन्य नाला कहां से कहां तक है, इसकी लंबाई, फैलाव के संबंध में चर्चा करते हुए, अधिकारियो से जानकारी ली गई, साथ ही नदी-नाला सफाई का कार्य कितना किया गया है, कितना शेष है, निगम के आउटफाॅल व घरेलू आउटफाॅल में कितने को टेपिंग किया गया है और कितनो को टेपिंग किया जाना शेष और शेष कार्य कब तक पूर्ण किया जाएगा, इस संबंध में विस्तार से अधिकारियो से चर्चा की गई। आयुक्त द्वारा शेष रहे कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के अधिकारियो व ठेकेदार एजेंसी को निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा प्रायमरी सीवरेज लाईन व चेम्बर सफाई कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान शहर के विभिन्न झोन/वार्डो के अंतर्गत स्थित सीवरेज चेम्बर सफाई कार्यो के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए, सीवरेज सफाई के दौरान किन-किन संसाधनो की आवश्यकता है, कितने चेम्बरो की सफाई की जाना है, कार्य को कब तक पूर्ण किया जाना के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। सीवरेज चेम्बर सफाई के दौरान लगने वाले संसाधन जैसे की प्रेशर मशीन, डिसिलटिंग मशीन के साथ ही आवश्यक स्टाफ की मांग करने पर उपलब्ध कराने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री पाल ने बैठक में स्पष्ट आदेश दिये कि सीवरेज की सफाई के दौरान प्रोटोकाॅल का विशेष रूप से पालन किया जावे, प्रायमरी सीवरेज लाईन व चेम्बर सफाई के दौरान किसी भी कर्मचारी को चेम्बर में नही उतारा जावे, रोबोटिक मशीन, प्रेशर मशीन, डिसिलटिंग मशीन के माध्यम से सफाई कराये, प्रोटोकाॅल के तहत कर्मचारियो को मास्क, दस्ताने पहनावे व अन्य आवश्यक संसाधन के माध्यम से सीवरेज सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करे।

आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालय सुविधा घरों आदि का निरीक्षण किया गया है ।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता में पांचवीं बार पंच लगाने के क्रम में सार्वजनिक सुविधाघर शौचालयों की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का आज सुबह 6:00 बजे सुविधा घर व शौचालयों का निरीक्षण किया गया तथा शौचालयों में सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार जो सुविधाएं होना चाहिए उसके अनुसार सभी कार्य करने के निर्देश दिए गए !निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे !