इंदौर महापौर की अगुवाई में हुई बैठक, शहर को डिजिटल सिटी और सोलर सिटी के रूप में नई पहचान देने के लिए मिले सुझाव

Suruchi
Published on:

इंदौर नगर निगम के आगामी बजट को लेकर शहर के सभी जनप्रतिनिधियों से हेड की दृष्टि से हमने सुझाव लिए है ताकि शहर में नया क्या हो सके। मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि इंदौर सोलर सिटी के रूप में भी आगे आए और हम भी चाहते है की इंदौर भी डिजिटल सिटी के रूप में बने साथ ही खेल और ऐसे सभी विषयों पर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आज बैठक हुई जिसमें उन्होंने बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए है।

चाहे ट्रेफिक की दृष्टि से हो खेल की दृष्टि से हो उन सभी सुझाओं का बजट में समावेश करेंगे रही बात 29 गांव की तो पूर्व में एम आई सी मीटिंग में यह निर्णय लिया जा चुका है की 29 गांव और बिजलपुर गांव में आने वार्डो को लेकर एक अलग से सेल बनाया जाएगा जिसमे निर्माण कार्यो की दृष्टि से सीवरेज की दृष्टि से बजट का प्रवधान बाकी वार्डो से ज्यादा होगा हम कोशिश करेंगे अप्रेल माह के अंत तक नगर पालिक निगम का बजट पेश करें।