कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये हुई चर्चा

Share on:

इंदौर 28 मार्च, 2024। इंदौर के बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए ट्रॉफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज यहां संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में अधिकारियों से सुझाव लिये गये। अधिकारियों से कहा गया कि वे भविष्य की जरूरतों का आकलन कर अपने विभाग से संबंधित प्लान तैयार करें।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि भविष्य की जरूरतों का हमको अभी से आकलन करना होगा। भविष्य की जरूरतों के मान से प्लान तैयार करने की आवश्यकता है। बैठक में लोक परिवहन व्यवस्था को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के संबंध में भी चर्चा हुई। कहा गया कि इंदौर की सिटी बस व्यवस्था को आर्थिक रूप से उपयोगी बनाये जाने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाये। साथ ही बायपास को आसानी से पार कर बिचौली हप्सी तथा कनाड़िया तक कैसे पहुंचा जा सके इसके लिये भी प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये। शहर की जरूरत के हिसाब से सड़को और चौराहों के चौड़ीकरण, ओवर ब्रिज निर्माण आदि पर भी चर्चा हुई।