आयुष यूनिवर्सिटी को इंदौर में खोलने के लिए बैठक आयोजित

Deepak Meena
Published on:

इंदौर. आयुष सेवाओं के विस्तार को देखते हुए, आम जनता में आयुष के प्रचार-प्रसार को देखते हुए एवं छात्रों के विश्वविद्यालय संबंधी कार्यों की सुगमता की दृष्टि से मध्यप्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय खोलने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इंदौर सुविधाओं की दृष्टि से एवं एयरपोर्ट, ट्रेन सुविधाएं एवं आबादी की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है, इस विषय को लेकर शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर में आयुर्वेद महासम्मेलन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एवं सामाजिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

जिसमें आयुष विश्वविद्यालय को इंदौर में खोलने के लिए सभी ने अपनी राय रखी एवं जनप्रतिनिधियों तक एवं प्रशासन तक बात पहुंचाने के लिए एकरूपता जाहिर की। गुजराती होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस पी सिंह, प्रोफेसर डॉ ए के द्विवेदी, सलाहकार आयुष मंत्रालय, डॉ लोकेश जोशी, अध्यक्ष आरोग्य भारती मालवा प्रांत, डॉक्टर आरके वाजपेयी, शुभदीप आयुर्वेद कॉलेज से प्रोफेसर शिप्रा शासमल, डॉक्टर प्रीति ताबट, युनानी कॉलेज से डॉक्टर खालिद, नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ अंतिम जैन, योग विशेषज्ञ डॉ रीता, अधीक्षक डॉ एसके दास अधिकारी, टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एस के नायक, नीमा प्रांत अध्यक्ष डॉ महेश गुप्ता, इंदौर नीमा अध्यक्ष डॉ सुरेश ढोलवे उपस्थित रहे, एवं आगामी रणनीति पर चर्चा की।