इन्दौर विकास प्राधिकरण में आज प्रस्तावित स्टार्टअप पार्क के संबंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुष्यमित्र भार्गव, महापौर, डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर, इन्दौर, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश (गोलू) शुक्ला, समन्वय स्टार्ट अप पॉलिसी डॉ. निशांत खरे, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार, एम.पी.एस.ई.डी.सी. के प्रबंधक द्वारकेश सर्राफ, विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा एवं पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर निगम एम.आई.सी. सदस्य अश्विनी शुक्ला, निरंजन सिंह चौहान, बबलू शर्मा सहित स्टार्ट अप टीम के रजत, शानु मेहता, सुधांशु गुप्ता एवं सावन लढ्ढा उपस्थित थे। प्रस्तावित स्टार्ट अप पार्क योजना हेतु वेरीटास (मलेशिया) एवं मेहता एण्ड एसोसिएट्स द्वारा संयुक्त रूप से कन्सेप्ट प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया एवं उस पर सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक में उपस्थित महानुभाव ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर रेकार्ड समय में कार्यवाही सम्पन्न की है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस योजना को गंभीरता से पटल पर उतारने का प्रयास सराहनीय है। साथ ही इसके जो लाभार्थी है, उनको बुलाकर वार्ता की यह बहुत उपयोगी है। आपने ऐसे नये इन्दौर की तस्वीर निरोपित किया। निशांत खरे ने बताया कि इस योजना में स्थानीय लोगो को मौका मिले यह तो जरूरी है ही साथ ही यह मध्यप्रदेश की सपनों की योजना है। आपने कहॉ कि आज की बैठक में सभी सुझाव का क्रियान्वयन होना चाहिये। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहॉ कि माननीय मुख्यमंत्रीजी के निर्देशों के अनुरूप कम समय में इसके क्रियान्वयन की दिशा में कार्य करने हेतु प्राधिकरण बधाई का पात्र है।
Also Read : गुड़ी पड़वा, चेती चांद अवकाश के दिन भी बिजली बिल भुगतान के लिए खुले रहेंगे केंद्र
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार ने बताया कि इस स्टार्ट अप पार्क लगभग 21 एकड़ क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर पर लवकुश चौराहे के समीप विकसित किया जावेगा। इस स्टार्ट अप पार्क को सीधे मेट्रो रेल से जोड़ा जा सकेगा एवं इसकी बिल्डींग की ऊंचाई लगभग 90 मीटर हो सकेगी। अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्रजी जी द्वारा इस महात्वाकांक्षी योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु हम कटिबद्ध है, इस स्टार्ट अप योजना में आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया जावेगा, जैसे- कन्वेशन सेन्टर, स्टार्ट-अप ऑफिसर्स, को-वर्किंग स्पेस, इनक्युबेशन सेंटर, रिलेटेड लेब्स, शोरूम एवं ब्राण्ड डिटेल आऊटलेट, बैंक एवं एटीएम, इन्टरटेनमेंट झोन, रेस्टोरेन्ट, 5-स्टार होटल, कैफेटेरिया, पार्किंग स्पेस आदि। भविष्य में इन्दौर को नई दिशा देने में यह योजना मिल का पत्थर साबित होगी एवं इससे इन्दौर के सर्वांगीण विकास को एक नई दिशा मिलेगी। आपने इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु बडी संख्या में जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं स्टार्ट अप के लाभार्थियों के उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।