इंजीनियर अतुल शेठ के ऑफिस में हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुआ विचार

Share on:

इंदौर। आज इंजीनियर अतुल शेठ के ऑफिस में बैठक हुई। इस बैठक में बंगाली चौराहे पर बन रहे पुल पर विचार हुआ। साथ ही इसमें आईआईटी दिल्ली द्वारा दी गई रिपोर्ट को तकनीकी रूप से मूलतः अपूर्ण पाया गया। दरअसल, रिपोर्ट तैयार करने के पहले ही उन्होंने स्थल निरीक्षण कर, बेसिक डाटा कलेक्ट नहीं किया गया है, नहीं प्रस्तावित मेट्रो के निर्माण से पड़ने वाले प्रभाव को सम्मिलित किया है।

ALSO READ: आयात निर्यात के लिए आयोजित होगी कार्यशाला, होगा पुस्तिका का विमोचन

इस दौरान बताया गया कि, हमारा पूर्वा मतानुसार या मत है कि,बीच के पिलर को हटाते हुए सिंगल्स स्पान, बड़ा,डाला जाना चाहिए।जिससे कि आने वाले सालों तक यातायात सुगम बना रहेगा और आमजन और शहर लाभान्वित होगा। बता दें कि, इस बैठक में प्रोफेसर ओपी भाटिया, सतीश गर्ग सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी, जगदीश डगांवकर रीटा सिटी इंजीनियर, शरद नायक एडवाइजर एक्रोपोलिस कॉलेज, डी एस परिहार स्ट्रक्चरल इंजीनियर एसोसिएशन अध्यक्ष और अतुल सेठ स्ट्रक्चरल इंजीनियर मौजूद रहे।