इंदौर गौरव दिवस के संबंध में बैठक संपन्न, शहर के प्रबुद्धजन ने गौरव दिवस मनाने को लेकर दिए ये सुझाव

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 31 मई 2023 को आयोजित इंदौर गौरव दिवस समारोह के रूप में मनाने के उदेश्य से सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित शहर के प्रबुद्धजन के साथ सीटी बस आफिस में बैठक ली गई।

बैठक में पदमश्री जनक पल्टा, पर्यावरण विद भालू मोंढे, सीपीआरडी व अभ्यास मंडल के रमेश मंगल, अनिल भंडारी, गुंजन शर्मा, सुनिल मतकर, प्रमोद डाफरिया,  गौतम कोठारी,  ईश्वर बाहेती,  महेश गुप्ता, शिव नारायण शर्मा,  गिरधर गोपाल नागर, विभिन्न इण्डस्ट्रीयल, व्यापारिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्था के पदाधिकारी, कलेक्टर. इलैयाराजा, आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्धजन द्वारा आगामी 31 मई को आयोजित इंदौर गौरव दिवस को हर्षोल्लास के साथ ही सभी के सहयोग से उत्सव के रूप में मनाने संबंध में सुझाव देते हुए, चर्चा की गई।

इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आप सभी के सहयोग व सहभागिता से इंदौर गौरव दिवस का आयोजन मनाना जावेगा, इसके लिये आप सभी सहयोग करे और इंदौर गौरव दिवस को सफल बनावे। उन्होने कहा कि देश व प्रदेश में यह संदेश जाता है कि इंदौर जो ठानता है उसे करके ही रहता है, इसे गौरव दिवस को आप सभी मिलकर सफल बनावे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आप सभी इंदौर की प्रतिभा है, आप सभी के सहयोग से इंदौर गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आपके साथ ही आपके परिवार, अनय संस्थाओ को भी आप सोशल मिडिया पर अपील संबंधित विडियो बनाकर अपलोड करे और सभी को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये आज ही अपील करे। उन्होने कहा कि इंदौर गौरव दिवस में अधिक से अधिक लोगो की सहभागिता के लिये आवश्यक है कि इंदौर के समस्त शासकीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारियो अनिवार्य रूप से इस कार्यक्रम में अवश्य पधारे।

महापौर भार्गव ने कहा कि दिनांक 28 मई को नगर निगम इंदौर के माध्यम से हमारी स्वच्छता हमारा गौरव के तहत शहर के विभिन्न स्थनो पर प्रातः 7 बजे से आयोजित स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में अपने आस-पास के क्षेत्रो में अभियान से जुडे और इंदौर की पहचान इंदौर की स्वच्छता में सभी सहयोगी बनने के लिये भी अपील की गई।

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि इंदौर गौवस दिवस की सफलता आप सभी के सहयोग से संभव है, आप सभी अपने-अपने सोशल मिडिया के माध्यम से इंदौर गौरव दिवस के संबंध नागरिको को जानकारी पहुंचाये व उन्हे भी इंदौर गौरव दिवस से जोडे। साथ ही मां अहिल्या के चरित्र व जीवन के संबंध में विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड करे, ताकि अन्य को भी मां अहिल्या की गरिमा की जानकारी मिल सके।

आयुक्त हर्षिका सिंह ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस के तहत दिनांक 25 मई से 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी की सहभागिता से इसे सफल बनाया जाना आवश्यक है। साथ ही 28 मई को शहर भर में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो, रहवासी व विभिन्न संगठनो के साथ आयोजित स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में आप सभी उपस्थित रहकर, अपने क्षेत्र की मुख्य सडको, गलियो, बेकलेन व उद्यानो में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर इंदौर को स्वच्छता मे सिरमौर बनाने में सहयोग करे। उन्होने कहा कि आगामी 05 जून को शहर को पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, वृहद पौधारोपण मे सम्मिलित होने के संबंध में भी प्रबुद्धजनो से अपील की गई।

इंदौर गौरव दिवस मनाने के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान शहर के प्रबुद्धजन द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये, जिनमें

पदमश्री श्रीमती जनक पल्टा ने कहा कि इंदौर मां अहिल्या की नगरी है, उनकी कृपा से इंदौर ने यह गौरव प्राप्त किया है, उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए, उक्त कार्यक्रम को पर्यावरण हितेषी कार्यक्रम बनाया जावे, जिसमें किसी भी प्रकार के अमानक प्लास्टिक व डिस्पोजल का उपयोग ना किया जावे। इस आयोजन को आर्गेनिक व पर्यावरण हितेषी भी बनाया जावे।

श्रीमती रूपाली जैन ने कहा कि इंदौर केो भिक्षामुक्त बनाने के उददेश्य से इंदौर गौरव दिवस में नो भिक्षा अभियान का भी संकल्प दिलाया जावे।

सुनिल मतकर ने कहा कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर में इंदौर गौरव दिवस कार्यक्रम के तहत 29 मई को जाल सभागृह में आयोजित नगर गौरव सम्मान में सभी से सम्मिलित होने की अपील की गई।

क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा नागरिको के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. अनिल भंडारी ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस के तहत ऐसे स्थानो पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जावे, जहां पर पौधे की सुरक्षा हेतु आवश्यक संसाधन हो, जैसे की फेंसिंग क्षेत्र में ही पौधारोपण किया जावे।

56 दुकान के गुंजन शर्मा ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर 56 दुकान में 31 मई तक विशेष विद्युत सज्जा की जावेगी तथा शहर की प्रतिभाओ के लिये 56 दुकान में ओपन माईक का भी कार्यक्रम किया जावेगा।

420 अग्रवाल पापड के नारायण अग्रवाल ने कहा कि इंदौर गौरव दिवस के अवसर पर इंदौर का नाम रोशन करने वाले इंदौर के व्यापारी का चयन कर सम्मान किया जावे।

इसके साथ ही देश के महापुरूषो की वेशभुषा में बच्चो के साथ कार्यक्रम आयोजित करना, राजबाडा व गांधी हॉल में महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओ के लिये राउण्ड टेबल का आयोजन करना, इंदौर शहर के लिये प्रवेश द्वार का निर्माण करना आदि के सुझाव भी प्राप्त हुवे।