बच्चों की सबसे पसंदिता और मशहूर डॉल को हम सभी जानते है, एक ऐसी डॉल जिसे दुनिया की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध डॉल्स में से एक माना जाता हैं, जिसे बच्चे आज भी खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं बार्बी डॉल की.
हम बात कर रहे है बर्लिन की सेक्सी बार्बी गर्ल पेरिस हर्म्स की जो अपनी ख़ूबसूरती पर प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक पर लगभग 3 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर चुकी है. 27 साल की यह जर्मन मॉडल बार्बी डॉल की तरह चलती है, बार्बी डॉल की तरह इसकी आंखें, इसका शरीर और इसका स्टाइल है, जो आपको चौंकाने के लिए काफी है.
इस बार्बी डॉल के ब्रेस्ट जर्मनी में किसी भी महिला से सबसे बड़े ब्रेस्ट है. यह हमेशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फोटोज और विडियो पोस्ट करती रहती है. इनके इंस्टाग्राम पर करीब 200,000 से भी ज्यादा फॉलोवर है.
ये मॉडल है और कई कंपनियों के लिए फोटोशूट करवाती है. कई विज्ञापन कंपनियों के लिए यह काम करती है. अपने इस हॉट और सेक्सी बार्बी लुक के लिए इन्होने क्या नही किया और रोज़ाना क्या नही करती हैं. आज इनकी मेहनत का ही परिणाम है कि दुनिया इन्हें जानती हैं और पसन्द भी करती हैं.