निधन की खबर उड़ते ही चौंकी मीनाक्षी शेषाद्रि, ऐसे दिया जिंदा होने का सबूत

Ayushi
Published on:

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सभी को डरा रखा है। हर कोई रोजाना इसके चलते रो रहा है। वहीं इस वायरस ने क्या आम, क्या खास लोगों के निधन की खबरों ने सभी को परेशान कर दिया है। दरअसल, बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इस वजह से दुनिया से अलविदा कह गए है। ऐसे में 80-90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की भी हाल ही में निधन की खबर सामने आई थी जो कि महज एक अफवाह थी। बता दे, एक्ट्रेस ने इन दिनों बॉलीवुड से दुरी बनाई हुई है। लेकिन वह सोशल मीडिया से लगातार जुड़ी रहती है। उनके फैंस उनकी एक्टिंग के आज भी दीवाने हैं।

ऐसे में उनके निधन की खबर सामने आने से फैंस हैरान हो गए जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद के जिन्दा होने का सबूत सभी फैंस को दिया। जानकारी के अनुसार, एक टीवी चैनल ने हाल ही में अपना पूरा एक एपिसोड 80 और 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि के बारे में दिया था। जिसके बाद फैंस को लगने लगा कि उनका निधन हो गया है और हर प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को लेकर बात होना शुरू हो गई थी।

Meenakshi Seshadri, Meenakshi Seshadri rumours of death, Meenakshi Seshadri death rumours, Meenakshi Seshadri shares stunning pic, Social Media, Viral News, मीनाक्षी शेषाद्रि , मीनाक्षी शेषाद्रि के निधन की अफवाह, सोशल मीडिया, वायरल न्यूज

जैसे ही ये खबर एक्ट्रेस को पता चली तो उन्होंने खुद इस खबर पर अपनी राय दी। और इस अफवाह को गलत साबित कर दिया। लेकिन अभी तक भी इस बात पर संशय है कि ये उनकी ऑफिशियल आईडी है कि नहीं क्योंकि इसपर ब्लू टिक मार्क नहीं है। लेकिन उनके इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर हुई है जिसमें वह योग करने की मुद्रा में बैठी नजर आ रही हैं। दरअसल, उम्र का असर एक्ट्रेस के चेहरे पर दिख रहा है मगर उनकी फिटनेस उनकी उम्र को गलत साबित कर रही है।

बता दे, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘डांस पोज’,तस्वीर में मीनाक्षी ने इस दौरान रेड कलर का कुर्ता पहना हुआ है। गौरतलब है कि मीनाक्षी ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्में भी की हैं। उन्होंने साल 1983 में फिल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था। मीनाक्षी की पहली ही फिल्म हिट रही थी और इसके साथ ही उनकी किस्मत भी चमक गई। जिसके बाद उन्होंने सुपरहिट फिल्मों में ‘मेरी जंग’, ‘डकैत’, ‘बीस साल बाद’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘जुर्म’, ‘घायल’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ में काम किया।