Medicine Rates: दवाइयों के रेट्स में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इन 39 को छोड़ मांगी हुई ये 16 दवाइयां

Ayushi
Published on:
Prices of Essential Medicines

Medicine Rates:कोरोना काल में केंद्र सरकार ने आम आदमी को दवाइयों में बड़ी राहत दी है। लेकिन अब सरकार ने एक फैसला लिया है जिसके बाद कुछ दवाइयों के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। लेकिन अलग-अलग बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 39 तरह की दवाओं की कीमत कम की जा रही है। केंद्र सरकार ने इन्हें आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में भी शामिल कर लिया है।

बताया जा रहा है कि कोरोना से लेकर कैंसर, डायबिटीज और टीबी जैसी बीमारियों के इलाज में काम आने वाली दवाइयां शामिल हैं। जिन 16 दवाओं की कीमत बढ़ने वाली है उनकी लिस्ट आज हम आपको बताने जा रहे हैं। बता दे, पहले से शामिल 16 दवाओं को इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में उनकी कीमतों में इजाफा हो सकता है। दरअसल, दवाओं के उपयोग में आए बदलाव को देखकर भी उन्हें लिस्ट से हटाया जाता है। साथ ही यह भी तय करना होता है कि यह सूची बहुत लंबी नहीं हो।

ये दवाईयां लिस्ट में हुई शामिल –

Amikacin (antibiotic)
Azacitidine (anti-cancer)
Bedaquiline (anti-TB)
Bendamustine Hydrochloride (anti-cancer)
Buprenorphine ( opioid antagonists)
Buprenorphine+Naloxone (opioid antagonists)
Cefuroxime (antibiotic)
Dabigatran (anticoagulant)
Daclatasvir (antiviral)
Darunavir+Ritonavir (antiretroviral)
Delamanid (anti-TB)
Dolutegravir (antiretroviral)
Fludarabine (anti-cancer)
Fludrocortisone (corticosteroid)
Fulvestrant (anti-cancer)
Insulin Glargine (anti-diabetes)
Irinotecan HCL Trihydrate (anti-cancer)
Itraconazole (antifungal)
Ivermectin (anti-parasitic)
Lamivudine (antiretroviral)
Latanoprost (treat ocular hypertension)
Lenalidomide (anti-cancer)
Montelukast (anti-allergy)
Mupirocin (topical antibiotic)
Nicotine replacement therapy
Nitazoxanide (antibiotic)
Ormeloxifene (oral contraceptive)
Phenoxymethyl penicillin (antibiotic)
Procaine Benzylpenicillin (antibiotic)
Rotavirus vaccine
Secnidazole (anti-microbial)
Teneligliptin (anti-diabetes)
Tenofovir+Lamivudine+Dolutegravir (antiretroviral)
Tenofovir+Alafenamide Fumarate (TAF) (antiretroviral)
Terbinafine (antifungal)
Valganiclovir (antiviral)

इन दवाओं को लिस्ट से किया गया बाहर –

Alteplase (clot buster)
Atenolol (anti-hypertension)
Bleaching Powder, Cetrimide (antiseptic)
Erythromycin (antibiotic)
Ethinylestradiol+Norethisterone (birth control)
Ganciclovir (antiviral)
Lamivudine+Nevirapine+Stavudine (antiretroviral)
Leflunomide (antirheumatic)
Nicotinamide (Vitamin-B)
Pegylated interferon alfa 2a
Pegylated interferon alfa 2b (antiviral)
Pentamidine (antifungal)
Prilocaine+Lignocaine (anesthetic)
Rifabutin (antibiotic)
Stavudine+Lamivudine (antiretroviral)
Sucralfate (anti-ulcer)

जानकारी के मुताबिक, NLEM 2021 में अब 399 आवश्यक दवाओं के नाम मौजूद हैं। यह वर्तमान में प्रत्यक्ष मूल्य नियंत्रण में हैं। इसका मतलब इस लिस्ट में आने वाली सभी दवाइयों पर सरकार की ओर से प्राइस कैप है जिससे कि कम कीमत पर इन दवाओं को मरीजों को उपलब्ध कराया जा सके।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews