चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हमीदिया अस्पताल में हुई मौत को बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’

Ayushi
Published on:
vishwas sarang

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का हाल ही में बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने हमीदिया अस्पताल में हुई मौत को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा है कि हमीदिया अस्पताल में 3 लोगों की मौत हुई है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है और बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा हमीदिया अस्पताल में सुबह 5 बजकर 58 मिनिट पर लाइट गई, वहां बैकअप के इंतेज़ाम है।

मेंटेनेंस के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन जनरेटर 10 मिनिट के बाद बंद हो गया था। बताया गया कि तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है, डीन को नोटिस दिया गया है। कहा कि जांच रिपोर्ट आज ही दी जाएगी, जो दोषी है कार्यवाही होगी। हमीदिया प्रशासन ने जो रिपोर्ट दी है। उसके मुताबिक लाइट जाने के कारण मृत्यु नहीं हुई। जिन मरीज़ों को वेंटिलेटर पर रखा था उनका 2 घंटे का बैकअप था।

एक घंटे के भीतर बिजली आ गई थी, 3 मरीजो की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल भोपाल के कोरोना वार्ड बिजली गुल मामले में भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत को तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।