MC Stan का यूट्यूब चैनल हैक! फैंस परेशान, जानिए क्या है पूरा मामला

Deepak Meena
Published on:

MC Stan YouTube Channel Hacked : बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टैन मुश्किल में हैं। उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। रैपर ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी।एमसी स्टैन ने लिखा, “फैम, किसी ने मेरा यूट्यूब चैनल हैक कर लिया है।

मुझे नहीं पता क्या समस्या है। कुछ देर थोड़ा पेशेंस रखें।” उन्होंने एक स्कैनर भी शेयर किया और लिखा कि इसे स्कैन न करें क्योंकि यह घोटाला हो सकता है। एमसी स्टैन के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस परेशान हैं। वे कमेंट कर स्टैन को धैर्य रखने की सलाह दे रहे हैं।

बता दें कि, एमसी स्टैन एक मशहूर रैपर हैं और बिग बॉस 16 के विजेता हैं। उनका असली नाम अल्ताफ शेख है। उन्हें ट्रैक बस्ती गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। बिग बॉस 16 में आने के बाद एमसी स्टैन की शोहरत और ज्यादा बढ़ी।

शो में वे अपने महंगे कपड़े और जूते पहनते नजर आए। फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया और सीजन 16 के विजेता बना दिया। एमसी स्टैन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं।