MBBS कॉलेज में एडिमशन के लिए कर रहे थे ठगी, दिखने में आलिशान था ऑफिस

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: आज के समय में आये दिन नये नये प्रकार के ठगी के मामले सामने आ रहे है, ज्यादा तर मामले मेट्रो सिटीज से होते है जहा जानकारी से अनजान लोगो को भृमित कर बड़ी बड़ी ठगी की जाती है। इस बार एक और इस तरह की ठगी का मामला सामने आया है जहा अभिभावकों को उनके बच्चो के एड्मिशन के लिए ठगा जा रहा था। बता दे कि दिल्‍ली-एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा के सेक्टर-62 के पॉश एरिया में इस ठगी वाले लोगो ने बड़ा ही आलिशान बनाया गया है। इस ऑफिस को देखकर लोग झांसे में आ जाते है और इस ठगी का शिकार बन जाते है।

बता दे कि इन ठगखोरो को पहली नज़र में देखने पर ऑफिस भी किसी बड़ी कंपनी का सा नज़र आता था, लेकिन यह ऑफिस किसी कंपनी नही बल्कि बड़े कॉलेजों में बच्चो के एडमिशन कराने का है। इतना ही नहीं इस ऑफिस में अभिभावकों को बच्चो के एड्मिशन को सरकार मेडिकल कॉलेज में करने का दावा किया जाता है।

इतना ही नहीं ऑफिस में बैठने वाले लोग खुद को एक मंत्री का रिश्तेदार बताते थे और बड़े कॉलेजों में एड्मिशन करने का दावा करते थे लेकिन अभी कुछ दिनों से इस ऑफिस के खुलने का कोई अता पता नहीं है, उस पर ताला लटका हुआ है। इस ठगी का शिकार हुए लोगो ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने एमबीबीएस में एडिमशन के लिए कोशिश की थी, लेकिन किसी कारणवश एडमिशन नहीं होसका और इस बीच उनके पास फोन आया कि आपके बच्चे का सरकारी कॉलेज में पूल कोटे के तहत एडमिशन करा दिया जाएगा, और इस एड्मिशन की बात करने के लिए उन्हें इस ऑफिस मेंबुलाया गया था।

इस ठगी का शिकार हुए लोगो का आगे कहना है कि किस प्रकार अच्छे कॉलेजों में एड्मिशन का झांसा देकर उन्हें बांदा और इलाहाबाद के सरकारी कॉलेज में बच्चे का एडिमशन कराने की बात कही थी। इस ठगी में अभिभावकों से सबसे पहले 20 हज़ार रुपये की टोकन मनी ली गई, और कॉलेज के एडमिशन के लिए कुल 20 से 25 लाख रुपये में सौदा हुआ था। इन लोगो ने पीड़ितों से एडमिशन से पहले 5 से 10 लाख रुपये लिए थे जो कि ऑफिस में बैठने वाले तीन युवकों ने ली थी। इस नकली एड्मिशन के मामले में इन लोगो ने कॉलेज के प्रिंसिपल से भी मिलवाया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है.