Review meeting by Commissioner Harshika Singh : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा सीटी बस आफिस में समयावधि प्रकरणो की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे। बैठक में सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 एप की लंबित शिकातयो की समीक्षा करते हुए, समस्या का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिये गये। बैठक में नर्मदा लाईन कार्य में संलग्न एल एंड टी द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए, कार्य में तेजी लाने व कार्य की गुणवत्ता के संबंध में मॉनिटरिंग करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
बैठक में आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रो में जमा जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। शहर के विभिन्न स्थानो पर किये गये कार्यो के पश्चात रेस्टोरेशन कार्य को भी समय सीमा में करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शहर में स्थित खतरनाक व जर्जन मकानो का नये स्तर पर सर्वे कर चिंहाकन करने के पश्चात कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
बैठक में वर्षाकाल के पूर्व नदी-नाले की सफाई व स्टॉम वॉटर लाईन की सफाई कार्य करने, के साथ ही निगम द्वारा किये जा रहे कार्यो को झोनल अधिकारी के माध्यम से निगम पोर्टल पर डालने के संबंध में भी निर्देश दिये गये। महापौर भार्गव ने कहा कि निगम के विभिन्न विकास कार्यो के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने वाले ठेकेदार कार्य लेने के बाद प्रायः कार्य शुरू नही करते है या फिर कार्य पूर्ण नही करते है, इसलिये यह आपकी जिम्मेदारी है कि जो ठेकेदार कार्य ले वह उसे प्रारम्भ करते हुए, पूर्ण भी करे, ठेकेदार काम लेने के पश्चात फिर किसी प्रकार का बहाना ना बनाये, अन्यथा ऐसे ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करे।