इंदौर। यूं तो इंदौर लोकसभा सीट पर मतदान 13 मई को होना है लेकिन मतदान से पूर्व जानता में मतदान और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है, जैसे जैसे देश भर में अलग अलग चरण में मतदान हो रहा है वैसे वैसे ही चुनावी माहौल और सरगर्मी देखने को मिल रही है इसी क्रम में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी अलग रंग में नज़र आ रहे है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव मोदी के प्रचार के लिए शहर के मतदाताओं के बीच लोकसभा चुनाव के लिए ख़ास तौर पर बनवाई गई Modi One’s More 2024 की विशेष टी शर्ट पहने पिछले कई दिनों से दिखाई दे रहे है, विगत दिनों रंगपंचमी पर भी इसी टी शर्ट में महापौर के द्वारा उनके प्रचार के तरीके को जनता ने काफ़ी सराहा था।
इसी क्रम में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव तड़के सुबह शहर के पश्चिम क्षेत्र स्तिथ विश्राम बाग पहुँचे जहां उन्होंने वॉक पर पहुँचने वाले नागरिकों के साथ वॉक की और उनके साथ विभिन्न एक्टिविटी में भी सम्मिलित हुए, इस बीच उन्होंने अधिक से अधिक मतदान करने के लिए नागरिकों को आग्रह भी किया साथ ही स्वच्छता में जिस तरह इंदौर नगर नंबर वन है, उसी प्रकार मतदान में भी नंबर वन बने और नरेंद्र मोदी जी को भारी मतों से विजय बनाने का आग्रह किया।
महापौर को अपने बीच में पा कर वहाँ मौजूद नागरिकों में भी उत्साह देखने को मिला, क़रीब डेढ़ घंटा विश्राम बाग में नागरिकों के बीच रहने के बाद महापौर बड़ी संख्या में युवाओ के साथ इंदौरी पोहे का लुत्फ़ उठाते हुए भी दिखाई दिए। ज्ञात हो कि महापौर बड़ी संख्या में युवाओं के साथ आए दिन लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिविटी करते नज़र आ रहे है।