महापौर – राजस्व प्रभारी ने किया 16, 7 और 8 झोन का निरीक्षण, नागरिकों से की चर्चा

RitikRajput
Published on:

इंदौर दिनांक 9 सितम्बर 2023। शासन निर्देशानुसार समस्त जोनल कार्यालय एवं मुख्यालय पर आयोजित नेशनल लोक अदालत के क्रम में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ,राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान द्वारा झोन क्रमांक 16, 07 और 08 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, जोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेई , बृजमोहन भगोरिया, जोन के सहायक राजस्व अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव दद्वारा जोन क्रमांक 16,07 ओर 08 पर आयोजित नेशनल लोक अदालत शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोक अदालत में आए नागरिकों से चर्चा करते महापौर द्वारा चर्चा के दौरान नागरिकों से पूछा कि आपको सरचार्ज में कितनी छूट मिल रही है, कितने की बचत हो रही है, आपको छूट की जानकारी कहां से प्राप्त हुई ,आपको कर जमा करने में कोई परेशानी या दिक्कत तो नहीं हो रही है आदि चर्चा की गई ।

इसके साथ ही महापौ भार्गव द्वारा जोनल अधिकारी एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि करदाताओं का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए, बारिश के दौरान पानी से बचाव आदि की पूरी व्यवस्था करें, करदाता को कर जमा करने में कठिनाई नहीं हो, जल्दी से जल्दी कम समय में कर जमा हो जाए इसकी व्यवस्था करें ।