महापौर पुष्यमित्र ने अधिक जल भराव वालों स्थानों का किया निरीक्षण

rohit_kanude
Updated on:

इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्रिय विधायक आकाश विजय वर्गीय और निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के साथ अधिक जल-भराव वाले इलाकों का जायजा लिया। इसके बाद निगम के अधिकारियों को आदेश दिया हैं की जिन क्षेत्रों में लोगों को ज्यादा परेशानी हो रहीं हैं। वहा पर जल्दी से का करने को कहा हैं।

ये बोले मेयर 

बारिश के बाद सीवरेज ओर नाले का जो पानी है और जहाँ जहाँ जल भराव हुआ है। उस विषय को लेकर विशेष रूप से चंद्रभागा आए थे इसके एक तो हमने परमानेंट सेल्युशन का प्लान बनाया है की सड़क चौड़ी हो जाए ड्रेनेज की लाइन के साथ स्ट्रोम वॉटर की लाइन जल्दी से डल जाए तो इसका परमानेंट सेल्युशन हो जाए, अभी डेढ़ से दो महीने की बारिश और बची है तब तक जहां इन फ्लो है और आउट फ्लो है उसके बीच गंदगी के कारण कचरा जमा है उसे दो दिन में साफ करने के निर्देश दिए है, यह केवल इस क्षेत्र की बात है लेकिन पूरे इंदौर के लिए मेने कमिश्नर को निर्देश दिए है की सभी झोन में निर्देश जारी कर के जहा जहा जल भराव की पॉइंट है जहाँ ज्यादा प्रॉब्लम आई है उन्हें चिन्हित कर के उसके परमानेंट सेल्युशन का काम तेज़ी से करे।और अभी डेढ़ महीने कोई परेशानी न हो इसकी व्यवस्था करें।