इन्दौर, दिनांक 15 अक्टुबर 2022। शहरी गरीबी उपशमन प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत गांधी हॉल पर आयोजित सोनचिरैया दीपोत्स्व मेले के समापन अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मेले में लगाए गए स्व सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र मेंमोटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शहरी गरीबी उपशमन विभाग प्रभारी, श्री मनीष शर्मा मामा, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, सीएमएम दीप्ति रावत किसना बनायत बडी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलायें आदि उपस्थित थें।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सोन चिरैया दीपोत्सव मेले के प्रत्येक स्टाॅल पर जाकर स्वयं सहायता महिलाओं द्वारा बनाई गई वस्तुओं का अवलोकन किया गया।
शहरी गरीबी उपशमन प्रभारी श्री मनीष शर्मा मामा ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार निगम द्वारा शासन की दीनदयालय अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविकास मिशन के अन्तर्गत जनकल्याणकारी योजनाओ से लाभांवित स्व सहायता समूह की महिलाओ के उत्थान के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे उत्पादो की 22 स्टाॅल लगाकर बिक्री व प्रदर्शन हेतु दिनांक 13 अक्टुबर से 15 अक्टुबर 2022 तक गांधी हॉल में सोनचिरैया दीपोत्सव मेला आयोजित किया गया।
प्रभारी श्री मनीष शर्मा मामा ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के तहत सोनचिरैया दीपोत्स्व मेले मैंस्व सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे उत्पादो की 22 स्टाॅल जिनमें वैभव श्री अहिल्या स्व सहायता समूह, मां शेरावाली स्व सहायता समूह, देवी कांगली स्व सहायता समूह, मंदाकिनी स्व सहायता समूह,नहा सावली स्व सहायता समूह, अनुग्रहित स्व सहायता समूह, सुगंध प्रेमीस्व सहायता समूह, शुद्धीकरण स्व सहायता समूह, भूमिका स्व सहायता समूह, सहित अन्य स्व सहायता समूह द्वारा मेले में दिवाली डेकोर आइटम्स, हैंड वॉश, डिस्पोज, रेशम की चूड़ियां, लाख की चूड़ियां, लेडिस कुर्ते, खाद्य सामग्री, पेपर प्रोडक्ट, धूपबत्ती, अगरबत्ती, हैंडीक्राफ्ट, बुटीक आइटम, फूड आइटम सहित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी की गई।