महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की घोषणा, स्वर्गीय उमेश शर्मा के नाम से बनेगा सबसे बड़ा उद्यान

Share on:

भाजपा के तेज तर्राट प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। गुजरात चुनाव में ड्यूटी से लौटने के बाद अचानक सीने में तेज दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। लेकिन उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम सभागार में एनआईसी की अनौपचारिक बैठक के बाद स्वर्गीय उमेश शर्मा को 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता स्वर्गीय उमेश शर्मा के नाम से उद्यान बनेगा। यह उद्यान आदर्श उद्यान के रूप में विकसित होगा। यह प्रकाश नगर का सबसे बड़ा उद्यान होगा, वर्तमान में प्रकाश नगर में बने हुए सबसे बड़े उद्यान का नाम “स्वर्गीय उमेश शर्मा उद्यान” होगा और यह इसी नाम से जाना जाएगा। एमआईसी की अनौपचारिक बैठक में यह निर्णय लेते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह घोषणा की।

Must Read- Indore: स्वर्गीय उमेश शर्मा के दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की मदद करे प्रदेश सरकार- गोपाल कोडवानी

प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन के बाद ट्वीट कर वीडी शर्मा सहित बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की थी। हालांकि कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी ने प्रदेश सरकार से उमेश शर्मा के निधन के बाद उनके दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये देने की मांग की है।