महापौर द्वारा 2.75 करोड़ के नवीन वाहनों का लोकार्पण

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। वर्कशॉप प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता अभियान में संलग्न डोर टू डोर कचरा संग्रहण वहां की समस्त वार्डों में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम प्रांगण में रुपए 2 करोड़ 75 लाख की लागत से 22 डोर कचरा संग्रहण सीएनजी वाहन, 3 हाइड्रोलिक वाहन, वर्कशॉप विभाग में निर्मित निर्माल्य रथ का विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर वर्कशॉप प्रभारी जीतू यादव, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद संध्या यादव, वर्कशॉप मनीष पांडे एवं अन्य उपस्थित थे।

वर्कशॉप प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि देश में स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन इंदौर शहर में सफाई व्यवस्था एवं कचरा संग्रहण कार्यों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आज माननीय महापौर जी के निर्देशन में 22 सीएनजी डोर टू डोर वाहनों एवं 3 हाइड्रोलिक वाहन का लोकार्पण किया गया। महापौर भार्गव द्वारा वाहन चालकों को वाहन की चाबी देते हुए बधाई भी दी गई।

निर्माल्य रथ धार्मिक स्थलों एवं पांडालों पर जाकर लगा निर्माल्य सामग्री

वर्कशॉप प्रभारी जीतू यादव ने बताया कि निगम वर्कशॉप विभाग द्वारा निगम इंजीनियरों के माध्यम से निर्माल्य रथ निर्माण किया गया है, निर्माल्य रथ आगामी  गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा एकत्रीकरण स्थल के साथ ही शहर के धार्मिक स्थान एवं पंडालों पर जाकर पूजन पश्चात शेष रही निर्माल्य सामग्री का संग्रहण करेगा एवं उसे निर्धारित स्थान पर पहुंचाएगा।