महापौर द्वारा सराफा क्षेत्र में पब्लिक युटिलिटी व अन्य सुविधाओ के संबंध में निरीक्षण

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा देश-प्रदेश मेें अपने व्यंजन के लिए प्रसिद्ध सराफा बाजार में नागरिको की लगातार भ्रमण के तहत पब्लिक युटिलिटी एवं अन्य सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए, आज निगम अधिकारियो के साथ सराफा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, जनप्रतिनिधिगण, अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी धीरेन्द बायस, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं सराफा व्यापारीगण एवं स्थानीय रहवासी तथा अन्य उपस्थित थे।

विदित हो कि इंदौर का सराफ़ा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मार्केट है और इस बाज़ार के कारण इंदौर को देश में जाना जाता है पब्लिक यूटिलिटी की दृष्टि से मार्केट में कई काम करने की आवश्यकता है इसके लिए आज निगम अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व्यापारियों के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सराफ़ा मार्केट का निरीक्षण कर क्षेत्रीय व्यापारियों से सुझाव लिए गये। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा की जनसुविधा की दृष्टि से सराफा क्षेत्र में स्मार्ट टॉयलेट कहाँ बन सकता है इसका निरीक्षण किया गया साथ ही सराफा के व्यापारियो के साथ ही आने वाले नागरिको को बेहतर सुविधा कैसे मिल सके इसके लिए सुझाव भी लिए गये।

ग़ौरतलब है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के हृदय स्थल में स्थित सराफा बाजार दिन में अपने आभूषणों तथा रात्रि में खानपान के लिए प्रसिद्ध है। इंदौर नगर पालिक निगम सराफा बाजार को जनसुविधाओं से समृध्द कर और अधिक आकर्षक बनाने हेतु दृढ़-संकल्पित है। इसी के क्रम में आज महापौर द्वारा सराफा बाजार से जुड़े विकास कार्यों के निरीक्षण किया जाकर, सराफ़ा बाज़ार में आने वाले लोगो की और व्यापारियों की सुविधा की दृष्टि से सार्वजनिक टॉयलेट को सर्वसुविधायुक्त बनाने के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय व्यापरियों से मुलाक़ात की साथ ही व्यापारी बंधुओं से मिले सुझावों और समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।