इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बॉम्बे हॉस्पिटल के पास स्थित पेयजल टंकी पर नवीन झोनल कार्यालय झोन क्रमांक 22 जरनैल हरिसिंह नलवा (बॉम्बे हॉस्पिटल) जोन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक रमेश मेंदोला, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, जीतू यादव, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश कुरवाडे, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक,अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि निगम स्तर से किए जाने वाले विकास कार्यों के साथ ही कार्यों के विकेंद्रीकरण को लेकर तथा लोगों तक बेहतर सुविधाएं ज्यादा ठीक से पहुचे, इसके लिए निगम के 19 झोनल कार्यालय को बढ़ाकर 22 झोनल कार्यालय बनाए जा रहे हैं, इसी क्रम में झोन झोन क्रमांक 22 जरनैल हरिसिंह नलवा (बॉम्बे हॉस्पिटल) जोन बॉम्बे हॉस्पिटल के पास पानी की टंकी पर झोनल कार्यालय निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया गया।
महापौर भार्गव द्वारा निरीक्षण दौरान नवीन जोनल कार्यालय के भवन निर्माण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई, तथा बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग एवं आवश्यक निर्माण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
महापौर भार्गव ने बताया कि झौन क्रमांक 20 राजमाता जीजाबाई रामगंज जिंसी, झोन क्रमांक 21 स्वतंत्र वीर विनायक दामोदर सावरकर प्रगति नगर मैं भी नवीन जोनल कार्यालय परिसर निर्माण के संबंध में शीघ्र निरीक्षण किया जावेगा ताकि नवीन जोनल कार्यालय शीघ्र अपना कार्य शुरू कर सके।