महापौर ने डिजिटल इंदौर के क्रम में हैकथॉन का किया शुभारंभ

Share on:
योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि नगर निगम इंदौर डिजिटल बनाने के क्रम में महापौर  पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दिनांक 26 से 28 जुलाई तक आयोजित प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन का एक्रोपोलिस कॉलेज इंटस्टीटयूट में शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर प्रभारी राजेश उदावत, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, एक्रोपोलिस इंस्टीटयूट ग्रुप चेअरमेन आशीष सोजतियां गौरव सोजतियां, डॉ. जयंतीलाल भंडारी, प्रोफेसर अतुल भारत,नम्रता तपस्वी,  प्रताप नायर, हिमांशु गोयल सहित विभिन्न शहरो के 79 से अधिक युनिवरसिटी/कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञ उपस्थित थे। तीन-दिवसीय हैकथॉन में पूरे देश से 80 से अधिक प्रतिभाग्रियो द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जावेगा, जिसके माध्यम से लगातार 48 घंटे में हमारे इंदौर नगर निगम के लिए समाधान और सुझाव तैयार किये जावेगे।
महापौर  पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर देश की सबसे स्वच्छ, स्मार्ट सीटी होने के साथ ही नवाचार के लिये प्रसिद्ध है, इंदौर हमेशा चैलेज के साथ काम करता है, इंदौर को डिजिटल सीटी बनाने व नगर निगम इंदौर की सुविधाओ व योजनाओ को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने के उददेश्य से प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता हैकथॉन में देश के 1500 से अधिक प्रतिभागियों के लिये रजिस्टेªेशन हुए थे, जिनमें से शहरो के 79 से अधिक युनिवरसिटी/कॉलेज के 500 से अधिक विद्यार्थी/विशेषज्ञ का चयन हुआ है, जिनके द्वारा इंदौर नगर निगम के लिये ऐसे प्लेटफार्म के निर्माण किया जावेगा, जिसके माध्यम से शहर के नागरिको को निगम सुविधाऐं त्वरित व संतुलित रूप से प्राप्त कर सके।  उन्होने कहा कि इंदौर के डिजिटाईलेशन की आधारशीला आज रखी जा रही है, हैकथॉन प्रतियोगिता के माध्यम से नगर निगम इंदौर 42 से अधिक विभागो के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो का बेहतर तौर पर निराकरण के संबंध में सुझाव प्राप्त किये जावेगे।   प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागीयों के माध्यम से निगम द्वारा ऐसे डिजिटल प्लेटफार्म को तैयार किया जावेगा, जिसमें कार्य त्वरित हो सके, इसके लिये प्रतिभागियों से इनोवेटिव आईडिया लिये जावेगे।
महापौर  भार्गव ने का कि हैकथॉन प्रतियोगिता के माध्यम से प्राप्त इनोवेटिव प्लान की बुकलेट तैयार की जावेगी, जिसमें आप सभी के विचारो को रखा जावेगा, और यह इनेवेटिव आइडियां को केन्द्रीय अर्बन मंत्री महोदय के समक्ष रखी जावेगी, ताकि ऐसे इनोवेटिव आइडिया को देश के विभिन्न नगरीय निकायों में आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सके।
प्रभारी  राजेश उदावत ने कहा कि यह अभिनव हैकथॉन नगर निगम, ई-नगरपालिका, और अन्य ई-गवर्नेस पोर्टलों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविक समय की चुनौतियों को समाधान देने का उद्देश्य रखता है। हैकथॉन में विकसित किए गए समाधानों और सुझावों को नगर निगम द्वारा आने वाले नए पोर्टल के आरएफ़पी (त्मुनमेज वित च्तवचवेंस) में शामिल किया जाएगा और निगम की अन्य प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने में योगदान देगा। इंदौर इस पहल को लागू करने वाला पहला शहर होगा।  जैसे-जैसे इंदौर विकास की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हमारे नागरिकों के लिए सेवाओं के प्रशासन की जटिलताएं भी बढ़ रही हैं। यह कार्यक्रम युवा रचनात्मक दिमागों, तकनीकी उत्साही और समाधान सलाहकारों को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी सोच को विस्तार दे सकें और नागरिकों के जीवन में वास्तविक प्रभाव डालने वाले समाधानों का सह-निर्माण कर सकें, जो इंदौर और अन्य शहरों के जीवन को प्रभावित करेगा। इंदौर नगर निगम ने इस आयोजन के लिये रू 1.5 लाख का प्रथम पुरस्कार, रू 1 लाख का द्वितीय पुरस्कार और रू 50 हजार का तृतीय पुरस्कार घोषित किया है। इसके अतिरिक्त, स्कूल से आने वाले प्रतिभागियों के लिए रू 25 हजार और रू 15 हजार के पुरस्कार, और अन्य प्रतिभागियों के लिए रू 10 हजार के 7 विशेष श्रेणी पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने कहा कि हैकथॉन प्रतियोगिता मे समस्या के तत्वरित निराकरण के साथ ही समस्या का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करना व इनोवेटिव आईडिया प्राप्त करना है।  उन्होने कहा कि प्रतियोगिता में प्राप्त श्रेष्ठ सुझाव को शामिल किया जावेगा ताकि नगर निगम इंदौर को डिजिटाइलेशन से जोडा जा सके।  साथ ही हेकथॉन के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न विभागो में आने वाली समस्याओ का निराकरण व आमजन को बेहतर सुविधाऐं प्राप्त करने के संबंध में सुझाव प्राप्त किये जा सके