महापौर ने की पार्षदों के साथ बैठक, शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान

Deepak Meena
Published on:
इंदौर :  महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शासन निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के संबंध में सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। बैठक में सभापति  मुन्ना लाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र यादव, निरंजन सिंह चौहान, नंदकिशोर पहाड़िया, अश्विनी शुक्ल,अभिषेक शर्मा बबलू, मनीष शर्मा मामा, जितेंद्र यादव जीतू, राजेश उदावत,राकेश जैन, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, बड़ी संख्या में पार्षदगण, अपर कलेक्टर रोशन राय, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज वर्मा, अधीक्षण यंत्री दिलीप सिंह चौहान, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी, उद्यान प्रभारी चेतन पाटील एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम सभी आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं इसी क्रम में देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा अभियान के क्रम में हमारे वीर सपूत जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वोसय निछावर कर दिया, ऐसे सपूतों को एवं बलिदान पुरुषों को याद करने के उद्देश्य से मेरी माटी मेरा अभियान अंतर्गत शहर के समस्त 85 वार्डों में 85 उद्यानों में दिनांक 17 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें उद्यानों में 75 पौधे का रोपण किया जाएगा तथा माटी को हाथ में लेकर शपथ ली जाएगी। और समस्त वार्ड से एकत्रित माटी को शहर शहर से प्रदेश एवं प्रदेश से देश की राजधानी के कर्तव्य पथ तक पहुंचाया जाएगा। ‌ इसके साथ ही मेरी माटी मेरा अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मे शहर के वीर सपूत एवं शहीदों को स्मरण करते हुए उनके नाम का शिलालेख पट्टी का भी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बैठक में सम्मिलित समस्त पार्षद गणों से अपील की है कि वह अपने वार्ड क्षेत्र में स्थित आवासीय,  व्यावसायिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों तथा नागरिकों के साथ भागीदारी से मेरी माटी मेरा अभियान में सम्मिलित होने का अनुरोध करें, तथा मेरी माटी मेरा अभियान कार्यक्रम के महत्व की जानकारी दें।
शासन निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान दिनांक 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 की अवधि में आयोजित होना है, इस अभियान अंतर्गत गतवर्ष हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया गया था, इस वर्ष माटी (मिटटी) केा केन्द्रित करते हुए, माटी को नमन, वीरो का वंदन के रूप में यह अभियान आयोजित किया जा रहा है, जिले की प्रत्येक नगरीय निकाय में माटी को समारोहपुर्वक मिटटी अमृत कलश के माध्यम से एकत्र किया जाएगा, जिनमें स्मारक पटिटका का लोकार्पण, पंचगण शपथ स्मारक स्थल पर हाथ में मिटटी लेना, पौधारोपण करना, वसुधा वंदन, वीरो का वंदन, दिनांक 9 से 30 अगस्त तक आयेाजित विभिन्न कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।