महापौर द्वारा इंटर्नशिप विथ मेयर के प्रतिभागियों को सौंपे ऑफर लेटर, 45 बेस्ट सुझाव को मिलेगा रिवॉर्ड- महापौर 

anukrati_gattani
Published on:

इंदौर दिनांक 10 अप्रैल 2023। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंटरर्नशिप विथ मेयर के तहत चयनित 300 प्रतिभागियों के रविन्द्र नाटयगृह में आयोजित ओरिएटेंशन प्रोग्राम में से 5 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर सौंपे गये। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, दिव्यांक सिहं, अभिषेक गेहलोत, मनोज पाठक, देवधर दरवई, आईआईएम के डायरेक्टर हिमांशु राय, अतुल भारत, श्रेष्ठा गोयल, अरूण एस भटनागर, सीएस काबरा द्वारा इंटरर्नशिप विथ मेयर के तहत चयनित प्रतिभागियों को संबोधित भी किया गया, इंटर्नशिप विथ मेयर के रजत शर्मा, प्रताप सिंह, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, बडी संख्या में विद्यार्थी व अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर व अन्य अतिथियों द्वारा इंटरर्नशिप विथ मेयर के तहत चयनित 300 प्रतिभागियों को ओरिएटेंशन प्रोग्राम में चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर, टी शर्ट के साथ ही एक बुक भी प्रदान की गई है, जिनमें प्रतिभागी आगामी 45 दिन में किये गये कार्यो की जानकारी, अनुभव व सुझाव को संग्रहित करेगा।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंटरर्नशिप विथ मेयर के लिये चयनित सभी विद्यार्थी आने वाले 45 दिन आपको निगम से सिखने का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ है, यह 45 दिन में आपके द्वारा सीखा ज्ञान आपके जीवन में काम आएगा, साथ ही जीवनभर प्रश्न पुछने की आदत का विकास होगा, जो कि बहुत आवश्यक है, इस इंटरर्नशिप विथ मेयर के दौरान आने वाले चैलेंज व अनुभव आपके जीवन में यादगार रहेगे। उन्होने कहा कि आप सभी को इंटरर्नशिप विथ मेयर के दौरान लक्ष्य भी दिया जावेगा, आप सभी में काम करने की ललक होना आवश्यक है, आपकी इंटर्नशिप के दौरान नगर निगम के कार्यो को ओर बेहतर तरीके से करने व इनोवेशन से इंदौर को लाभ मिलेगा, आप सभी के आगामी 45 दिन में किये गये कार्यो के पश्चात आपसे प्राप्त 45 बेस्ट सुझाव को रिवॉर्ड भी दिया जावेगा, प्राप्त बेस्ट सुझाव इंदौर को नई दिशा प्रदान करेगा।

 

इस अवसर पर महापौर भार्गव ने कहा कि इंटरर्नशिप विथ मेयर के तहत इंदौर नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में अध्ययनरत विद्यार्थियो को नगर निगम इंदौर के 45 हेडस/विभाग में से किसी एक विभाग में उस विभाग के अनुभवी एवं योग्य अधिकारी/कर्मचारी के सानिध्य में अपने रूचि अनुसार एक निश्चित समय के लिये कुछ सिखने एवं अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। इंटर्नशिप विथ मेयर के दौरान प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने नये विचार व नवाचार नगर विकास के संबंध में जनहित में सांझा कर सकेगे। इस प्रकार इस योजना से विद्यार्थियो को नगर निगम के विभिन्न विभागो के अनुभव का लाभ हो सकेगा, दूसरी ओर उनके नये विचार व नवाचार नगर निगम के विभागो को प्राप्त हो सकेगे।

 

इंटरर्नशिप विथ मेयर की संक्षिप्त जानकारी

इंटर्नशिप की अवधि

इंटर्नशिप विथ मेयर की अवधि 6 सप्ताह से 6 माह (न्युनत्तम 40 दिवस) की होगी।

 

आवेदन की प्रक्रिया

26 जनवरी 2023 से आवेदको के लिये http://bit.ly/mayorinternship लिंक प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से आवेदक पंजीयन कर सकते है, इंटर्नशिप विथ मेयर के तहत अब तक 5 हजार से अधिक इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना पंजीयन कराया जा चुका है।

इंटर्नशिप से जुडने की आवश्यक योग्यता 

1. आवेदक भारतीय हो तथा आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, इंदौर के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।

2. आवेदक को हिन्दी एवं अंग्रेजी का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है।

3. आवेदक को किसी मान्य प्राप्त विद्यालय में डिप्लोमा, स्नातक व स्नाकोत्तर डिप्लोमा या अन्य समकक्ष उपाधी प्राप्त होना चाहिये।

4. पंजीकृत आवेदको को विभिन्न कॉलेजो के विशेषज्ञ समितियों से स्क्रीनिंग कराई जाकर, शॉट लिस्ट किया जावेगा।

5. स्क्रीनिंग में चयनित आवेदको को उनके इच्छीत विभागो में इंटर्नशिप विथ मेयर के लिये चयनित किया जावेगा।

6. आवेदको के चयन का विधिक अधिकार पूर्णतः चयन समिति के पास ही रहेगा।

इंटर्नशिप विथ मेयर प्रमाण पत्र

चयनित आवेदक के सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने पर उन्हे इस योजना के तहत प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जावेगा।

इंटर्नशिप विथ मेयर योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों का पहला बेच 1 मार्च 2023 से चयनित विभाग/हेडस में प्रशिक्षण भी प्राप्त करेगा।

समन्वय

इंटर्नशिप विथ मेयर योजना में संबंधित विभाग के अपर आयुक्त आवश्यक समन्वय करेगे एवं मार्गदर्शन करेगे।

इंटर्नशिप विथ मेयर योजना का निगम स्तर पर समन्वय अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर करेगे, उनके अधीनस्थ एक समन्वय टीम गठित की जावेगी।