तुलसी नगर के भूखंडों के नियमितिकरण में कॉलोनी सेल अधिकारियों की ढिलाई पर भड़के महापौर

Share on:

रहवासी संघ के सदस्यों की बुधवार को सीएम से मुलाकात करवाएंगे 

इंदौर। तुलसी नगर के भूखंडों के नियमितिकरण मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव तब अधिकारियों पर भड़क गए जब उन्हें पता चला कि कलेक्टोरेट से प्राप्त एनओसी मामले को निगम कॉलोनी सेल के अधिकारियों ने ही आगे बढ़ाने में सक्रियता नहीं दिखाई है। महापौर ने तुलसी नगर रहवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि पहले चरण के 523 भूखंडों के नियमितीकरणमामले में अगले दो दिन में द्वितीय चरण की अनापत्ति जारी करवा देंगे। उन्होंने यह वादा भी किया कि बुधवार को मुख्यमंत्री के आगमन पर रहवासी संघ को शेष बचे 1700 भूखंडों के निराकरण के संबंध में मुलाकात भी कराएंगे।

महापौर से रहवासी संघ के प्रतिनिधियों के साथ अध्यक्ष राजेश तोमर ने मुलाकात कर जानकारी दी थी कि निगमायुक्त हर्षिका सिंह के कार्यालय ने आज तक 523 प्लॉटों के दिव्तीय नियमितीकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है।इस पर महापौर ने कॉलोनी सेल के मनोज पाठक, सत्येंद्र राजपूत के साथ ही एसडीएम घनश्याम धनगर को भी बैठक में बुला कर स्थिति बताने को कहा। एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय से तो अक्टूबर में ही एनओसी जारी कर दी गई थी। महापौर ने कॉलोनी सेल अधिकारियों से जवाब तलब किसा तो इन अधिकारियों का कहना था हमने मार्च में लिख कर दिया था कि एनओसी क्लीयर नहीं है। इस जवाब से भड़के महापौर ने कहा लापरवाही आप लोग करते हो और छवि हमारी खराब होती है। अक्टूबर में मिले एनओसी पत्र में स्थिति स्पष्ट नहीं थी तो मार्च तक क्यों फाइल अटका रखी।532 भूखंडों के नियमितीकरण में हो रही देरी पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर सख्त नाराजी जताई और अधिकारियों को निर्देशित किया 1 या 2 दिनों में पूर्व में नियमित किये गए 532 भूखंडो की अनापत्ति जारी की जाए ताकि उनके आगे की कार्यवाही हो सके।प्रतिनिधमंडल में राहुल ठक्कर, शिवबहादुर सिंह, नीरज तिवारी, आर के पटेल, जोशी जी सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे।