महापौर भार्गव ने वार्ड 48 पद्मावती कॉलोनी गार्डन परिसर में किया योग व पौधारोपण

Share on:

इन्दौर। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए जाने के साथ ही शहर के नागरिकों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य शहर के समस्त वार्डों में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के अंतर्गत आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज वार्ड 48 पद्मावती कॉलोनी गार्डन परिसर में योगा किया गया। योगा का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित राकेश चौधरी के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा वार्ड 48 पद्मावती कॉलोनी गार्डन परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला, राजेश उदावत पार्षद लक्ष्मी गौहर, प्रणव मंडल, पूर्व पार्षद पदमा मोजे, जितेंद्र चौधरी, अनिल गौहर, रहवासी संघ, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। महापौर भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर की स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य का भी आप सभी लोग ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि रोग असाध्य से भी असाध्य रोगों को दूर करने में सक्षम होता है, इसलिए आप सभी योग को अपनाएं। इस अवसर पर महापौर जी द्वारा रुपए 45 लाख की लागत से पद्मावती गार्डन को मॉडल गार्डन बनाने के संबंध में भी जानकारी दी गई।

महापौर भार्गव ने कहा इंदौर शहर स्वच्छता में जनभागीदारी से देश में लगातार छह बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है, इसी प्रकार हम सभी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करें। अपना व अपने शहर के स्वास्थ्य के प्रति हम सभी जागरूक रहें इसी उद्देश्य के साथ शहर के प्रत्येक वार्ड में चिह्नित के स्थानों पर योग शेड का निर्माण किया जावेगा।

Also Read : आधुनिक और टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर ही किसी भी देश के विकास का द्योतक – नितिन गडकरी

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि हम एशिया का सबसे महंगा पानी उपयोग करते हैं। जलूस से इंदौर तक पानी लाने एवं वितरण करने में प्रतिमाह 25 करोड़ से ज्यादा का बिजली काव्य होता है इसको दृष्टिगत रखते हुए हम जलुद पंपिंग स्टेशन पर सोलर प्लांट लगा रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि नर्मदा का दुरुपयोग ना करें एवं अपव्यय ना करें।