इंदौर। स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को देखने के लिए देश के विभिन्न प्रदेश/शहर के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी आ रहे है, इसी क्रम में कनार्टक राज्य के हुबली शहर के म्युनिसिपल कॉपोरेशन महापौर इरेसा अंचतागेरी, निगमायुक्त डॉ. गोपाल कृष्णा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस एन रूद्राश, इंजीनियर मल्लिकार्जुन, नवीन , संतोष इरानगरी, नेतरावेठी कडकोला, वाय जी गडीगोदर, वीरप्पा हसाबी, एफवाय कलाशपेडी, विजयालक्ष्मी के 11 सदस्सीय दल द्वारा आज डौर टू डोर कचरा संग्रहरण, जीटीएस प्लांट, देवगुराडिया स्थित टेचिंग ग्राउण्ड, एसटीपी प्लांट का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, एनजीओ के गोपाल जगताप व अन्य उपस्थित थे।
कनार्टक राज्य के हुबली शहर के म्युनिसिपल कॉपोरेशन महापौर इरेसा अंचतागेरी, निगमायुक्त डॉ. गोपाल कृष्णा तथा कुल 11 सदस्सीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इंदौर शहर नगर निगम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के प्रसंस्करण जैसे खाद, जैव-मिथेनाइजेशन, ऊर्जा से ऊर्जा, बायो-सीएनजी द्वारा ईंधन वाली सिटी बसों आदि के साथ एकीकृत तरीके से विभिन्न नवीन प्रथाओं को लागू करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 द्वारा इंदौर को पांचवें वर्ष के लिए भारत का सबसे स्वच्छ शहर का दर्जा मिलने पर शहर द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों तथा शहर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ आज प्रातः न्याय नगर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, जीरो वेस्ट वार्ड, टेªचिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सी एंड डी प्लांट, सीटी बस आफिस स्थित आईसीसीसी कन्ट्रोल कमांड सेंटर का अवलोकन किया गया।
Must Read- ईवीएम मशीनों की गणना को सीसीटीवी पर नहीं दिखाना गड़बड़ी करने की तैयारी- शुक्ला
इसके साथ ही रात्रि में 56 दुकान तथा विजय नगर रोड में मेकेनाईज्ड स्वीपिंग मशीन का भी अवलोकन किया जावेगा। साथ ही हुबली म्युनिसिपल कॉपोरेशन दल द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2022 को कबीटखेडी स्थित एसटीपी प्लांट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा, गोपाल मंदिर, हरिराव होल्कर छत्री के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन तथा सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट का प्रेजेटेशन देखा जावेगा।