महापौर एवं आयुक्त द्वारा भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत से सौजन्य भेंट

Shivani Rathore
Published on:

शहर के लोक परिवहन की पिंक बस की महिला वाहन चालक से की चर्चा 

पिंक बस की महिला वाहन चालक अन्य महिलाओं के लिये प्रेरणा है, वह यात्रियों को सुरक्षा के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम है- राजदुत श्री गार्सेटी

पर्यावरण रक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले इंदौर के मेयर सुपर स्टार- राजदुत श्री गार्सेटी

इंदौर दिनांक 07 मार्च 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा इंदौर में अल्प प्रवास पर आए भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदुत श्री एरिक गार्सेटी से सीटी बस आफिस में पुष्प गुच्छ व तुलसी का पौधा देकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राजदुत श्री गार्सेंटी द्वारा इंदौर शहर में लोक परिवहन व्यवस्था में संलग्न पिंक बस की वाहन चालक महिलाओ से की जाकर उनके साहस व आत्मनिर्भता की प्रशंसा की गई। राजदुत श्री एरिक गार्सेटी ने पिंक बस की महिला वाहन चालक एवं हेल्पर को केप और जैकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, पिंक बस की महिला वाहन चालक व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसके साथ ही राजदुत श्री एरिक, महापौर श्री भार्गव व आयुक्त श्रीमती सिंह द्वारा पिंक बस में बैठकर, महिला वाहन चालक से संवाद भी किया गया।

इस अवसर पर भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदुत श्री एरिक गार्सेटी द्वारा इंदौर के लोक परिवहन के संबंध में जानकारी लेते हुए, इंदौर में पिंक सीटी बस के संचालन के संबंध में संबंधित से जानकारी ली जाकर, पिंक सिटी का संचालन करने वाली महिला वालन चालक व हेल्पर से चर्चा की गई। उन्होने महिला वाहन चालक व हेल्पर से पुछा कि आप सभी यह काम कब से कर रहे है, इसका प्रशिक्षण आपने कैसे लिया, जब आप पिंक बस चलाते है तब आप क्यां फिल करते है और आपको बस चलाता देख, लोग किस प्रकार से व्यवहार करते है। इसके साथ ही राजदुत श्री गार्सेटी ने कहा कि मैं आपके इस कार्य से बहुत प्रभावित हॅू, इंदौर देश का सबसे स्वच्छ नंबर वन शहर है, उन्होने कहा कि महापौर श्री भार्गव मेरे भाई है, उन्होने बताया कि किस प्रकार से यहां पर लोक परिवहन में पिंक बस में महिला वाहन चालक व हेल्पर द्वारा कार्य किया जा रहा है।

राजदुत श्री एरिक गार्सेटी ने कहा कि जब मैं केलिफोनियां में महापौर था तब वहां के लोक परिवहन के लिये बहुत ही बेहतर कार्य किया गया, मुझे बहुत ही अच्छा लगा कि आप सीटी में बस का संचालित करती है। यह बहुत ही बहादुरी का काम है, आपके इस साहस व कार्य एक प्रेरणादायक काम है, मैं यह बात अमेरिका में बताउगा, कि किस प्रकार से आप महिलाओ को उनके गंतव्य स्थल पर सुरक्षित पहुंचाने में सक्षम है तथा अन्य महिलाओ के लिये आप आदर्श है, और आपसे अन्य महिलाऐं भी आत्मनिर्भर जीवन के लिये प्रेरित होगी।

महापौर श्री भार्गव ने कहा कि मां अहिल्या की पावन नगरी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आपका स्वागत है, उन्होने बताया कि इंदौर में स्थित ऐतिहासिक व पुरातन के जीर्णोद्धार के साथ ही पुरातन धरोहर को सहेजने का कार्य किया है, साथ ही इंदौर ने लोक परिवहन के साथ ही शहर विकास में किस प्रकार कार्य किया है, इस संबंध में भी जानकारी दी गई। इस पर महिला वाहन चालक और हेल्पर ने बताया कि किस प्रकार से तथा किन परिस्थिति में यह कार्य प्रारम्भ किया गया, किंतु इस कार्य को करने में हमें गर्व महसुस होता है, जब हम वाहन चलाती है तो महिलाऐं हमें प्रेरित होती है, हमसे संवाद करती है और हमारे इस कार्य की सराहना करती है।

-एक दिवसीय कार्यक्रम के लिए एरिक गर्सिरी इंदौर के दौरे पर आए।
-एरिक ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से की मुलाक़ात।
-पर्यावरण की रक्षा के साथ महाकाल सशक्तिकरण के लिए काम करने वाले इंदौर के मेयर सुपर स्टार है – एरिक
-मेयर पुष्यमित्र भार्गव मेरे भाई के समान – एरिक
-एरिक ने मेयर पुष्यमित्र भार्गव से चर्चा कर शहरी विकास के अनुभव भी संझा किए।
-एरिक ने इंदौर को सिस्टर सिटी निवेश एवं आपसी संबंध के लिए श्रेष्ठ बताया।
-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इलेक्ट्रिकल वाहन पिंक बस चलाने की योजना को बेहतर बताया।
-इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा लोक परिवहन बसों के संचालन के बारे में एरिक को बताया गया जिसकी एरिक के द्वारा सराहना की गई।
-महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा चलाई जा रही आई बस शहर की बेहतर योजना में से एक है – एरिक
-एरिक ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मिलने के बाद इस मुलाक़ात को इंदौर और अमेरिका के संबंधों के लिए बेहतर बताया।
-महापौर पुष्यमित्र भार्गव के आग्रह पर एरिक ने यह भी कहा की जल्दी ही इंदौर दुबारा आऊँगा।
-साथ ही एरिक में महापौर को अमेरिका आने का भी न्योता दिया।
-महापौर ने एरिक के इंदौर आगमन par उनका धन्यवाद भी किया।
-महापौर द्वारा एरिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल बताते हुए कैसे इंदौर स्वच्छ बना उसकी जानकारी भी दी।
-साथ ही इंदौर के ट्रांसपोर्ट सिस्टम से भी एरिक को रूबरू कराया।
-एरिक द्वारा पिंक बस में सफ़र भी किया।