इंदौर : जिला प्रशासन द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर निकाली गई गेर के संबंध में आयोजित फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित है। कमेटी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि एक प्रतिभागी अधिकतम तीन फोटोग्राफ जमा कर सकता है। फोटो इसी वर्ष निकाली गई गेर के होने चाहिए। फोटो प्रतियोगिता में प्रविष्टी भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 रहेगी। प्रविष्टी संभागीय जनसंपर्क कार्यालय इंदौर के ईमेल एड्रेस [email protected] पर भेजना होगी।
प्रतियोगिता में फोटो साइज हार्ड कापी में 12 इंच बाय 18 इंच होना चाहिये। हार्ड कॉपी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय चतुर्थ तल बीएसएनएल भवन क्रमांक-3 नेहरू पार्क फोन नंबर (0731-2513609) पर जमा करना होंगी। साफ्ट कॉपी में साइज 12 इंच बाय 18 इंच तथा 300 डीपीआई होना जरूरी है। फोटो को क्राप किया जा सकता है। कलर करेक्शन किया जा सकता है। ब्राइट और कंट्रास्ट कर सकते है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार का एडिट स्वीकार नहीं होगा।
प्रतियोगिता में मूल कॉपी भेजना जरूरी है। प्रतियोगिता में शामिल सभी फोटोग्राफ का अधिकार आयोजक का होगा। प्रतियोगिता प्रोफेशनल फोटाग्राफर्स, प्रेस फोटोग्राफर्स सहित आम नागरिकों के लिये खुली है। आम नागरिक भी निर्धारित प्रारूप में फोटोग्राफ भेजकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।