MasterChef 8: मोहम्मद आशिक ने ‘मास्टर शेफ 8’ की ट्रॉफी की अपने नाम, जूस की दुकान लगाकर की थी शुरुआत

Share on:

MasterChef 8: देशभर में ‘मास्टर शेफ इंडिया’ शो को खूब पसंद किया जाता है। मास्टर शेफ इंडिया का आठवां सीजन बहुत रोमांचक रहा। 16 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव से शुरू हुए इस शो का शुक्रवार यानी 8 दिसंबर को फिनाले हुआ। इस सीजन को विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ पूजा ढींगरा ने जज किया।

देशभर से आए टैलेंटेड कंटेस्टेंट ने इसमें आगे रहकर हिस्सा लिया और अपनी कुकिंग स्किल्स को पूरी दुनिया में पेश किया। आपको बता दे यह सीजन 8 हफ्ते चला। इन 8 हफ्ते में कई चुनौतियों को पार करते हुए 24 वर्षीय मोहम्मद आशिक ने इस सीजन को अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें, मोहम्मद आशिक कर्नाटक के मैंगलोर के रहने वाले हैं। मास्टर शेफ इंडिया के आठवें सीजन को अपने नाम कर उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया है। इसके पहले वाले सीजन में भी मास्टर शेफ इंडिया में मोहम्मद आशिक ने हिस्सा लिया था, लेकिन क्वालीफाई वे क्वालीफाई करने में असफल रहे। मास्टर शेफ इंडिया 8 के विनर रहे मोहम्मद आशिक मैंगलोर में एक जूस की दुकान चलाते हैं। उन्हें विनर के तौर पर एक ट्रॉफी और 25 लख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

जीत के बाद इमोशनल हुए मोहम्मद आशिक

मास्टरशेफ जीतने पर मोहम्मद आसिफ आशिक ने इमोशनल होते हुए कहा कि “मैं मास्टरशेफ इंडिया के इस सफर के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन से लेकर ट्रॉफी पकड़ने तक का यह सफर मुझे हमेशा याद रहेगा। इस ट्रॉफी को जितना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। पिछले सीजन में मामूली अंतर से पीछे रहने के बाद वापसी करना बहुत कठिन था। इसके साथ ही उन्होंने जजों को आभार व्यक्त किया।”