जयपुर में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 5 की मौत, कई घायल

Deepak Meena
Published on:

राजस्थान के जयपुर जिले में बस्सी थाना क्षेत्र के बैनाड़ा में एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। आग लगने की खबर के बाद मौके पर कई दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना आज शाम करीब 6:30 बजे हुई। फैक्ट्री में अचानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी और उसके बाद ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। घटना के समय फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे, जो अपनी जान बचाकर बाहर भागे।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।