Rajasthan : अलवर इंक फैक्ट्री में भीषण आग, 5 किलोमीटर दूर तक फैला धुंआ

Shivani Rathore
Published on:

Rajasthan Fire : एमपी में लगातार सामने आ रही आगजनी की घटनाओं के बीच इस वक्त राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अलवर में स्थित इंक फैक्ट्री में अचानक लग जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें लाखों का माल जलकर खाक हो जाने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आगजनी की यह घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है.

वहीं दूसरी ओर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझाने का कार्य लगातार जारी है. फैक्ट्री में लगी आग इतनी भयावह थी, कि उसकी लपटें 5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही है, जिसके चलते कई रहवासी इलाके खाली करवा दिए गए है.

आग की घटना के बाद से आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी का मौहाल बन चूका है. बता दे कि फैक्ट्री में आग लगाने से लाखों का सामान जलकर खाक हो चूका है. चारो तरह धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है. फिलहाल आग लगने की घटना की जाँच जारी है. लगातार सुरक्षाकर्मी हालातों पर नजर बनाए हुए है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ ही पुलिस की टीम आला अधिकारी भी पहुंच चुके है.

आग लगने वाली कंपनी का नाम सिगवर्क बताया जा रहा है. हालाँकि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. आग फैलते हुए फैक्टरी में रखे केमिकल के ड्रम तक पहुंच चुकी है, जिस कारण वो एक-एक करके फट रहे हैं और आग फैलती जा रही है.