दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, कई अंदर फंसे!

Share on:

दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है, जानकारी के लिए बता दें कि, अलीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में 3 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है, जबकि कई लोग अंदर फंसे होने की आशंका है।

बता दें कि, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। आग देखते ही देखते फैक्ट्री में फैल गई और धुएं का गुबार उठने लगा।

आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आग इतनी ज्यादा भीषण है कि धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है। हादसे में मारे गए तीनों लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।