Indore News : सिंधिया की ऐतिहासिक जन-आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं यात्रा प्रभारी गोलू शुक्ला, सहप्रभारी संदीप दुबे ने बताया कि आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मा. श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) की जन-आशीर्वाद यात्रा में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं कई सामाजिक संस्थाओं तथा प्रबुद्धजनों के द्वारा अलग अलग मंच लगाकर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। मा.सिंधिया को आशीर्वाद देने के लिए यात्रा मार्ग पर जनसैलाब उमड़ा।

जन-आशीर्वाद यात्रा के लिये आकर्षक रथ तैयार किया गया। जिस पर मा. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सांसद शंकर लालवानी(MP Shankar Lalwani), केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट(Tulsiram Silawat), यात्रा प्रभारी आलोक शर्मा, सह प्रभारी संतोष पारीक, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे तथा सभी विधायक गण अपनी-अपनी विधानसभा में प्रवेश के समय रथ पर मौजूद रहे। श्री सिंधिया ने अपने स्वागत-सत्कार से अभिभूत होकर सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि इंदौर से मेरा हमेशा आत्मीयता का रिश्ता रहा है। इंदौरवासी अपनों का स्वागत सत्कार करने में कभी पीछे नहीं रहते।

माननीय सिंधियाजी की जन आशीर्वाद यात्रा(Jan Ashirwad Yatra) का शुभारंभ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के जीपीओ चौराहे से हुआ। विधायक आकाश विजयवर्गीय, उमेश शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, सुमित मिश्रा, कमल वर्मा, मुकेश मंगल, ताराचन्द झांसीवाला, राजेन्द्र कैलोनिया, कौशल शिवरे, श्रीकांत शर्मा, मनोज जरिया, भावेश दवे, वीरेन्द्र यादव, शांतुनु किबे, दिनेश गौड, कमलेश नाचन, सोनू गौड, चिराग काबरा, संगीता जायसवाल, चंचल राठौर, निर्मला यादव, समीर बा, बबलू राठौर एवं सभी मंडल अध्यक्ष तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा अग्रसेन प्रतिमा चौराहे के आगे विधानसभा राऊ के मंचों से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा, बलराम वर्मा, प्रमोद टंडन, अभिषेक बबलू शर्मा, दीपक राजपूत, वीणा शर्मा, बसंत पारगी, पवन जायसवाल, अनिल शर्मा, मनस्वी पाटीदार, अतुल बनवड़ीकर, निलेश चौधरी, रमेश गोदवानी, पुष्पेन्द्रसिंह चौहान, मनोहर पाटीदार, ओमप्रकाश आर्य, घनश्याम नारोलिया, समंदर पटेल, रवि पटवारी, युवराज दुबे, पुरूषोतम जायसवाल, मयुरेश पिंगले, धर्मेन्द्र वर्मा, अनिल पाटीदार, राजेन्द्रसिंह कलशी, सुरेन्द्रसिंह छाबडा, सुंभागी पेरोलकर, गौतम शर्मा, ललित शर्मा, सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा सिंधी कॉलोनी चौराहे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, गोपीकृष्ण नेमा, सोनू राठौर, घनश्याम शेर, प्रीतमसिंह लूथरा, महेश कुकरेजा, एकलव्यससिंह गौड, जे पी मूलचंदानी, देवकीनंदन तिवारी, गुलाब ठाकुर, जवाहर मंगवानी, विजय मलानी, शैलजा मिश्रा, चंदा खत्री, हेमेन्द्र झिनीवाल, राजेश शुक्ला, भारत पारख, ज्योति तोमर, सुधीर देडगे, कमल लडडा, निर्मल वर्मा, प्रताप करोसिया, भारत रघुवंशी, संतोष राजगुरू, संजय राठौर, विवेकसिंह गौड, राजू छाबडा, भगवानदास कटारिया, अशोक खुबानी, महेश ढालिया, राजेश वर्मा, ललित पारानी, इस्माईल खान, त्रिलोचन वासु, कंचन गिदवानी, मंजूर एहमद, मेहफूज पठान, राजा चौहान, अजय बडजात्या, हमीद नियारगर, देवेन्द्रसिंह रावत, जय राजदेव, किशोर डांगी, नरेश फूंदवानी, विनीता धर्म, मुकेश राठौर, योगेश गेंदरसहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा गंगवाल बस स्टैंड चौराहे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, कमल बाघेला, दीपक जैन टीनू, जयदीप जैन, गोलू शुक्ला, संदीप दुबे, निरंजनसिंह चौहान, योगेश मेहता, महेश चौधरी, नितीन कश्यप, कपिल शर्मा, अश्विन शुक्ला, संतोष गौर, राजेश चौहान, मनोज मिश्रा, मुकेश खाटवा, रमाकांंत गुप्ता, चंदगीराम यादव, राजकुमार राठौर, टीटू मालू, पुष्पा परिहार, कविता यादव, सुरेन्द्र वाजपेयी, धीरज ठाकुर, मांगीलाल रेडवाल, विनय कुशवाह, रेहान शेख, अमान मेमन सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा पश्चात चिकमंगलूर चौराहे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला, गणेश गोयल, मोहन सेंगर, राजेंद्र राठौर, मुन्नालाल यादव, चंदूराव शिंदे, सुरजीतसिंह वालिया, सविता पटेल, गायत्री गोगडे, आईपीएस यादव, राजकुपूर सुनहरे, राजकुमार मालवीय, विजेन्द्र परिहार, महेन्द्र चौधरी, दिलीप मिश्रा, जीतू यादव, सरोज चौहान, पूजा पाटीदार, मुकेश कैरो, सुधीर कोल्हे, मोहन रठा, सुरेश कुरवाडे, छाया देशमुख, रोहित चौधरी, श्रद्धा दुबे, नकूल जोशी, दिव्या मीणा सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा पाटनीपुरा चौराहे से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया, मुकेशसिंह राजावत, सूरज कैरो, गोविन्द मालू, नानूराम कुमावत, राजेश उदावत, अजयसिंह नरूका, संजय कटारिया, सविता अखण्ड, रूपेश देवलिया, रितेश तिवारी, अजय अग्निहोत्री, मनोज पाल, कमल यादव, प्रेम जारवाल, सुनील पाटीदार, अमित रघुवंशी, जितेन्द्र चौधरी, दिलीप शर्मा, राजा ठाकुर, वासुदेव पाटीदार, पुष्पेन्द्र पाटीदार, विपीन पाटीदार, नासीर शाह, इम्यिताज मेमन, सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा माननीय सिंधियाजी का पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। खजराना मंदिर के पास वाल्मिकी समाज के द्वारा स्वागत समारोह में शामिल हुए।

यात्रा का समापन खजराना गणेश मंदिर दर्शन करने के पश्चात किया गया। तत्पश्चात श्री सिंधिया ने होटल श्रीमाया में प्रबुद्धजनों के साथ भेंट कर उनके साथ भोजन किया। भाजपा कार्यालय पर राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधियाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की- भाजपा वरिष्ठजनों से भेंट की….

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्यजी सिंधिया ने आज जन -आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के पूर्व अपनी पूज्य दादीजी, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता राजमाता, स्व. विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात भाजपा कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठजनों से भेंट करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही मैंने मंत्री का कार्यकाल संभाला है। इंदौर में अभी अन्य जगहों के लिये जो हवाई उडाने चल रही है हम इसकी संख्या और अधिक बढ़ाने जा रहे है। अभी तो यह टेलर है, फिल्म अभी बाकी है। आपने कहा कि जितनी चिंता मैं ग्वालियर की करता हूं उससे कई अधिक चिंता इंदौर की करता हूं।

कार्यालय पर श्री सिंधिया के आगमन पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे एवं जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने पुष्पगुच्छ के साथ आदर- सत्कार के साथ स्वागत किया। कार्यालय पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश उपाध्यक्ष, यात्रा प्रभारी आलोक शर्मा, सह प्रभारी संतोष पारिक, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, गोपीकृष्ण नेमा, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, गोविन्द मालू, मुद्रा शास्त्री गोलु शुक्ला, संदीप दुबे, कमल बाघेला, दीपक जैन, टीनू, दिव्या गुप्ता सहित उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर अभिवादन किया।

अपनी यात्रा के दौरान मा सिंधियाजी फ्लाइंग क्लब के कार्यक्रम में पहुंचे और सभी से मिले। पूज्य श्री प्रवीणऋषिजी महाराज सा. के दर्शन करने महावीरबाग में पहुचे और आशीर्वाद लिया। साहित्यकार श्री नरहरी पटेलजी से मिलने उनके निवास पर गए। पूर्व हॉकी खिलाड़ी श्री मीररंजन नेगीजी से मिलने आनंदबाजार स्थित उनके घर गये।

मोदी सरकार का संकल्प, आमजन को भी मिल सके हवाई यात्रा की सुविधाः सिंधिया…

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- शीघ्र ही नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जुड़ेगा इंदौर शहर….

पहले इंदौर से देश के केवल 08 शहरों के लिये उड़ानें उपलब्ध थीं। हर सप्ताह 164 उड़ानें होती थीं। अब तीन नये शहरों अहमदाबाद, गोवा एवं रायपुर को मिलाकर कुल 11 शहरों के लिये इंदौर से प्रति सप्ताह 268 उड़ानें हो रही हैं। अगले 15 दिनों में जबलपुर एवं ग्वालियर के लिये प्रति सप्ताह 24 उड़ानें संचालित करने लगेंगे। हमने सिर्फ उन्हीं उड़ानों को शुरू नहीं किया है, जो कोरोना काल में बंद हो गई थीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में दर्जनों नई उड़ानों को भी प्रारंभ किया गया है।

यह हम सबके मार्गदर्शक, हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों के कारण संभव हो सका है। भारत में हर व्यक्ति के लिए हवाई सफर को सुलभ बनाने के लिये हमारे प्रधानमंत्री जी ने “उड़ान’ नामक योजना सामने रखी। उसी का परिणाम है कि हवाई चप्पल पहनने वाले साधारण व्यक्ति भी आज हवाई सफर कर रहे हैं। हमारी सरकार चाहती है कि जो उड्डयन क्षेत्र सिर्फ विशिष्ट लोगों तक सीमित था, वो आमजन के लिये भी सुलभ हो। यह बात केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

यात्रा ने दिया ऐतिहासिक नगरी को नमन करने का अवसर….

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर के साथ मेरा हमेशा से आत्मीयता का संबंध रहा है। यह यात्रा सामाजिक लोगों व कार्यकर्ताओं से भेंट करके उन तक संगठन और सरकार का संदेश पहुंचाने का उपयुक्त माध्यम बन गई है। श्री सिंधिया ने कहा कि इस यात्रा के कारण ही उन्हें इस ऐतिहासिक नगरी को एक बार फिर नमन करने का मौका मिला है। श्री सिंधिया ने कहा कि इंदौर मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी है। इंदौर इस प्रदेश का प्राण है और इसकी प्राणवायु परिवहन व्यवस्था है, जिसमें नागरिक उड्डयन क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। इंदौर एवं मध्यप्रदेश के समग्र औद्योगिक विकास के लिये एयर कार्गों के विस्तार के लिये भी हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रयासरत है, जिसका प्रभाव शीघ्र ही दिखेगा। कोरोना का दंश थमने के बाद धीरे धीरे उड्डयन क्षेत्र गति पकड़ रहा है और आशा है कि हम शीघ्र ही इस क्षेत्र को नई उचाईयों पर ले जाने में सफल होंगे।

इंदौर एयरपोर्ट को मिलेंगी नई सुविधाएं…….

श्री सिंधिया ने कहा कि इंदौर एयरपोर्ट के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के तहत विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु प्रदेश के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा कई मांगे रखी गई हैं। उनके बारे में विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने इंदौर एयरपोर्ट पर 215 करोड़ रूपये की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण एवं रनवे का सुदृढ़ीकरण किया है। 63 करोड़ रूपये की लागत से एप्रन, पार्किग बे का एक्सटेंशन एवं पैरेलल टैक्सी ट्रेक का कार्य चालू है, जो अक्टूबर 2021 तक पूरा हो जाएगा। नये एटीसी टॉवर एवं फायर स्टेशन का लगभग 80 करोड़ का कार्य योजना में है। इंदौर में पुराने टर्मिनल भवन में वीवीआईपी लाउंज बनाने विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंदौर हवाई अड्डे पर अंतरराजीय एयर कार्गो टर्मिनल एवं सेंटर फॉर पैरिसेवल कार्गो के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके लिए भूमि आंवटन प्रक्रिया चल रही है। हमारा प्रयास होगा कि विश्व के सभी प्रमुख देशों के लिये इंदौर से अतिशीघ्र अंतर्राष्ट्रीय उड़ान उपलब्ध हो सके।

श्री सिंधिया ने कहा कि लोकसभा में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नवनियुक्त मंत्रियों का परिचय कराने वाले थे, लेकिन विपक्ष नहीं चाहता था कि किसी का भी परिचय हो। जिस तरह से विपक्ष के सांसदों ने सेक्रेटरी जनरल की टेबल पर चढ़कर हमारे सांसद के हाथ से कागज छीन कर फाड़ने का काम किया, यह शर्मनाक है। प्रजातंत्र के मंदिर को खंडित करने की जो कोशिश की गई, यह ठीक नहीं थी। यदि विपक्ष संसद में इसी तरह का व्यवहार करता है, तो हम जनता के बीच जाएंगे और विपक्ष की करतूतें बताएंगे।