जनसहभागीता से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : प्रभारी आयुक्त श्री संदीप सोनी ने बताया कि मान. मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश में जनसहभागिता से वृहद वृधारोपण हेतु कार्यक्रम अंकुर चलाया जा रहा है, जिसके तहत अधिक से अधिक पौधारोपण के साथ ही पौधारोपण कर वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करने के क्रम में शासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

प्रभारी आयुक्त श्री सोनी द्वारा आदेश जारी कर निगम में कार्यरत समस्त अधिकारियो व कर्मचारियो को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड कर उक्त कार्य हेतु स्वंय का पंजीयन कर पौधारोपण करने के पश्चात पौधे के साथ फोटो अपलोड के निर्देश दिये गये है।

प्रभारी आयुक्त श्री सोनी ने बताया कि वृहद पोधारोपण करने के अभियान के तहत निगम अधिकारियो व कर्मचारियो को वायुदूत एप में पंजीयन के पश्चात अपने कार्यालय परिसर, खेत, निवास, कालोनी पर जहां वो पौधे की देखरेख, सुरक्षा कर सके ऐसे स्थान पर 1-1 पौधा रोपण कर उसकी फोटो पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही पौधारोपण के 1 माह पश्चात फिर उसी तारीख को पौधे के साथ अपना दूसरा फोटो एप पर अपलोड करना होगा।

प्रत्येक स्टाॅफ को पंजीयन और रोपण फोटो करवाने का लक्ष्य दिया जावे, ताकि जिले में अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित हो सके, उपायुक्त उद्यान द्वारा उक्त कार्य की माॅनिटरिंग और जानकारी संकलन कर सूचना जिला पंचायत को भी दी जावे। इसके साथ ही उपायुक्त उद्यान द्वारा निगम के अमले द्वारा पौधे लगाये, लगवाये गये है उनके फोटो अपलोड कराये जावे तथा ऐसे प्रतिभागियों के नाम और मोबाईल नंबर कलेक्टर कर प्रत्येक कर्मचारी के द्वारा अपलोड करवाये गये पौधारोपण की जानकारी जिला पंचायत को प्रेषित की जावे।