Maruti Alto K10: आज हर इंसान चाहता हैं कि उसके पास भी एक बड़ी कार होनी चाहिए, वो भी बड़ी कंपनी की। बस इसी मंशा को मन में लिए देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने बेहद कम मूल्य पर पेश की हैं अपनी एक बेहद शानदार कार। वहीं मारुति हमेशा कम मूल्य पर हैचबैक वेरिएंट्स के साथ अपनी एक से बाद एक कई लेटेस्ट कारों को प्रस्तुत करती रहती हैं। आज इस खबर में हम मारुति के इस लेटेस्ट सेगमेंट की सबसे प्रचलित कार के विषय में आपसे बात करेंगे। जहां मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) शोरूम की हैचबैक सेगमेंट में उपस्थित अट्रैक्टिव अवतार वाली चार पहिया वाहन है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के अतिरिक्त आपको अधिक से अधिक माइलेज भी मिल जाता है।
इस कार के बेस वेरिएंट्स को देश के व्हीकल शोरूम में 3,99,000 रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि इस कार की ऑन रोड इसकी प्राइस 4,44,680 रुपए है। लेकिन यदि आप मार्केट से इसे लेने जाएंगे, तो आपको करीब करीब 4.44 लाख रुपए का व्यय करना होगा।
वहीं यदि आप चाहें तो इसे बिना कुछ पैसे व्यय करते हुए भी खरीद सकते हैं। यहीं आपको बता दें कि यह कार अट्रैक्टिव लुक और फाइनेंस प्लान के साथ मार्केट में आ रही है। ऐसे में इस खबर में आज हम आपको इस कार पर उपलब्ध फाइनेंस प्लान के विषय में विस्तार के साथ बताएंगे सम्पूर्ण जानकारी।
अच्छे और बड़े फाइनेंस प्लान के साथ आती है Maruti Alto K10
इधर मारुति ऑल्टो के10 (Maruti Alto K10) के बेस न्यू वर्जन पर बैंक से आपको 9.8 फीसदी की इयरली इंट्रेस्ट रेट पर 3,96,680 रुपए का ऋण मिल जाता है। इस लोन के मिल जाने के बाद 48 हजार रुपए बतौर डाउन पेमेंट के तौर पर आप शोरूम के पास एकत्रित करवा सकते है।
बैंक इस कार को घर ले जाने के लिए ऋण 5 साल अर्थात 60 माह की टाइमलीमिट के लिए देती है और प्रत्येक माह 8,389 रुपए की EMI देकर इसका भुगतान करना होता है।
शक्तिशाली इंजन के साथ आती है Maruti Alto K10
इधर Maruti Alto K10 हैचबैक में आपको 998 CC का इंजन मिलता है। जिसकी कैपेसिटी 5500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की अत्याधिक ऊर्जा के साथ ही 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की है। इस इंजन के साथ शोरूम ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन प्रस्ताव सामने रखा है। जिससे कि यह काफी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है।