मारुति सुजुकी ने आज भारतीय बाजार में अपनी नवीन कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स का सीएनजी वर्जन 8.41 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की प्रारम्भिक रेंज के साथ प्रस्तुत कर दिया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दोनों ही एसयूवी प्रवेश स्तर के सेगमेंट में आती हैं। जिनमें कई जबरदस्त फीचर्स पर विशेष ध्यान दिया गया है।
Maruti Fronx DUAL इंजन विकल्प के साथ
Maruti Fronx CNG Model 2023 के डुअल इंजन विकल्प की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर डुअल-जेट डुअल-वीवीटी पेट्रोल के इंजन से लैस है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 89.73PS की सर्वाधिक शक्ति और 113Nm का पीक टॉर्क डेवलप करता है। CNG मोड में फिगर्स 77.5PS और 98.5Nm हो जाते हैं। बिना किसी ऑटोमैटिक ऑप्शन के 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की प्रस्तुति की गई है।
Maruti Fronx का शानदार प्राइम इंटीरियर
मारुती Fronx CNG Model 2023 के लुक की बात करे तो इसमें लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग पहिए, केबिन के अंदर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली व्यवस्थित आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), की लेस एंट्री, हाइड सहूलियत अनुसार ड्राइविंग सीट, पावर खिड़की, इत्यादि चीजे शामिल है।
Maruti Fronx में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स
Maruti Fronx CNG Model 2023 में मिलने वाले कई सारे धमाकेदार फीचर्स की बात करे तो इसमें स्वचालित क्लाइमेट नियंत्रण, लास्ट लाइन के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल आदि कई सारे सुपर्ब फीचर्स मिलते हैं।
सुरक्षा से लबालब हैं Maruti Fronx
Maruti Fronx CNG Model 2023 के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर (इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ), आल 3-अंक ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर (इलेक्ट्रिक), एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम, अंदर रियर व्यू मिरर (डे/नाइट) जैसे कई डुप्लेक्स फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Fronx में 28.51 Km का शानदार माइलेज
यहां अगर Maruti Fronx के दमदार माइलेज की बात करे तो इसमें 28.51 किमी/किग्रा होने का वादा किया गया है, जो कंपनी में CNG कारों के केस में सबसे दावेदार है। इसे दो वैरिएंट- सिग्मा और डेल्टा में प्रस्तुत किया जा रहा है।
Maruti Fronx CNG Model 2023 के दोनो वैरिएंट्स की महत्वपूर्ण प्राइस
Maruti फ्रोंक्स CNG सिग्मा – 8.41 लाख रूपए कीमत के साथ
Maruti फ्रोंक्स CNG डेल्टा – 9.27 लाख रूपए कीमत के साथ