Maruti Suzuki ने लॉन्च की 7 सीटर कार, बाजार में मचाएगी धमाल, फीचर्स और कीमत ने बढ़ाई दूसरी कंपनियों की टेंशन

ashish_ghamasan
Published on:

Maruti Suzuki Car : मारुती सुजुकी कंपनी समय-समय पर कई कार लॉन्च कर रही है। इसी बीच अब भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने एक और 7 सीटर एमपीबी कार लॉन्च की है। इस कार की कीमत और फीचर्स काफी दमदार मिल रहे हैं। मारुति की यह कार बाजार में काफी धमाल मचाएगी।

2 वैरिएंट आ गई ये कार
खास बात यह है कि इनविक्टो को मारुति ने अपनी नेक्स्ट रेंज में पेश किया है। इस प्रीमियम कार में 7 से 8 सीट दी गई है इस वैरीअंट की कीमत 24.79 लाख रुपए है। अगर 8 सीटर मॉडल की कीमत की बात करें तो 24.84 लाख रुपए हैं।

मिल रहे शानदार फीचर्स
कार में ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्रंट एंड रियर एसी 10.1 इंच इंपॉर्टेंट सिस्टम दिया गया है।साथ ही 2.0 लीटर इंजन के साथ इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम मिल रहा है। इसके साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ एंबिएंट लाइटिंग समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं। इसके साथ ही इसमें छः एयरबैग्स फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर एलईडी टेल लैंप्स भी मिल रहे हैं।

महज इतने रुपए में करें बुकिंग
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग सिर्फ 25000 रुपए देकर कर सकते हैं। इसकी अभी तक 6000 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में आप भी इसकी बुकिंग करना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक साइट या नजदीकी डीलर से कर सकते हैं।