मारूति सुजुकी ला रही ‘फ्लाइंग कार’, छत से कर सकेंगे ​टेकऑफ और लैंडिंग, फीचर्स कर देगें हैरान

ravigoswami
Published on:

देश में मिडल क्लास फैमली की कंपनी कही जाने वाली मारूती सुजुकी इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। रिपोर्ट्स की माने तो मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर बनाने की तैयारी में है. शुरुआत में कंपनी इसे जापान और अमेरिका जैसे बाजार में उतारेगी, बाद में इसे इंडियन मार्केट में भी पेश किया जा सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिकए इलेक्ट्रिक एयर कॉप्टर ड्रोन से बड़े लेकिन पारंपरिक हेलीकॉप्टर से छोटे होंगेए जिनमें पायलट समेत कम से कम तीन यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी।कंपनी के इस कदम का उद्देश्य मोबिलिटी सोल्यूशंस में पहले से ही लीड लेना और भारत में अपनी सर्विसेस शुरू करने से पहले जापान और अमेरिका में अपने कंज्यूमर्स को टारगेट करना है। जमीन पर चलने वाले उबर और ओला कारों की तरहए ये हवाई टैक्सियाँ ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।

आपको बता दें एयर कॉप्टर का वजन पारंपरिक हेलीकॉप्टर के वजन का लगभग आधा होगा. यह हल्का वजन इसे टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए इमारत की छतों का उपयोग करने की सुविधा देगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इलेक्ट्रिफिकेशन के कारण, एयर कॉप्टर के कंपोनेंट्स में काफी कमी आई है, जिससे इसकी मैन्युफैक्चरिंग और मेंटनेंस कॉस्ट दोनों ही कम होगी.

खबर के अनुसार मारुति सुजुकी ने अपने पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पाेरेशन के साथ एक साझेदारी की है, जिसके तहत हवा में उड़ने वाले इलेक्ट्रिक कॉप्टर का निर्माण किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, ये एयर कॉप्टर्स ड्रोन से बड़े होंगे लेकिन सामान्य हेलिकॉप्टर के मुकाबले छोटे होंगे. इसमें पायलट को मिलाकर कम से कम 3 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.