Indore News : इंदौर में दिखा अद्भुत नजारा, स्वच्छ नाले में मनाई विवाह वर्षगांठ

Share on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर स्वच्छता में देश में चार बार नंबर वन स्वच्छ शहर रहा है, इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसको दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा नदी-नाला शुद्धीकरण व नाला टेपिंग कार्य के परिणाम स्वरूप पूर्व में सुखे नाले में नाला क्रिकेट व नाला फुटबाल मैच का आयोजन किया गया है। नगर निगम इंदौर द्वारा किये गये नाला टेपिंग व आउटफाॅल टेपिंग कार्यो के परिणाम स्वरूप शहर के कई नाले सूख गये है, इसी मेें चैधरी पार्क विराट नगर स्थित सुखे नाले में आज श्री धर्मेन्द्र सिसोदिया व श्रीमती कविता सिसोदिया की 21 वी वैवाहिक वर्षगांठ समारोह स्वच्छ नाले में केक काटकर मनाया गया।श्री धर्मेंद्र सिसोदिया ने कहा कि आज जिस प्रकार से मेरी शादी की सालगिरह का आयोजन किया गया है और इसमें मेरे बेटी दामाद और मेरे बच्चे भी शामिल हुए हैं इस प्रकार तो मेरी शादी का समारोह भी नहीं मनाया गया था। उन्होंने कहा कि आज मेरी शादी की 21 वी सालगिरह है और मैं चाहता हूं कि इंदौर स्वच्छता में 21 बार स्वच्छ शहर बने।इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री शृंगार श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री विष्णु खरे, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेंद्र गरोठिया, जोनल अधिकारी श्री अकित खान, श्री गोविंद कौशल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री सुरेश पाटोदी, एनजीओ बेसिक्स के श्री श्री गोपाल जगताप एवं अन्य बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक गण उपस्थित थे।