कोरोना काल में समाज सेवा करने वालों का मार्केट एक्सेल डेटा मैट्रिक्स प्राईवेट लिमिटेड ने किया सम्मान

Akanksha
Published on:

इंदौर। कोरोना काल में बढ़ती दूरियां, घटते रोजगार और जीवन यापन की मुश्किलों में भी कई योद्धाओं और जनसेवकों ने जनसेवा को अपना प्रथम दायित्व माना। समय समय पर समाज ने और प्रशासन ने भी उनका सम्मान किया। इसी तारतम्य में मार्केट एक्सेल डेटा मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ अपने कार्यक्षेत्र परदेशीपुरा, निकट जाट धर्मशाला, इंदौर में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले प्रमुख साथियों को कमलेन्द्र प्रताप सक्सेना, प्रबंधक, मार्केट एक्सेल डेटा मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर के कर कमलों द्वारा– राजू विश्वकर्मा, अभिलाष पाठक, मास्टर यश कुमार निगम, दीपाली निगम, स्नेहलता जैन, महेन्द्र भावसार, रणजीत सिंह आदि लोगो को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि के रूप में जीतेन्द्र इस्रानी (क्लाइंट सर्विस) उपस्थित थे, जिनके द्वारा पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया एवं अंत में मुख्य अतिथि जीतेन्द्र इस्रानी जी को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर कार्यक्रम का समापन कमलेन्द्र प्रताप सक्सेना द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से शैलेश जैन, अनिरुद्ध कांबले, जंग बहादुर, संतोष कुमार, सोनम निगम, कुमारी पूजा, दिशा जैन, जितेन्द्र राजपूत, शैलेन्द्र पुरोहित, राहुल माने आदि सम्मानित लोग उपस्थित थे।