“हां मैं गांधी” संकल्प के साथ तीन पत्रकारों का पैदल मार्च 21 को

Share on:

चैतन्य भट्ट-

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आगामी 21 अगस्त को ‘गाँधी पैदल मार्च’ का आयोजन किया जा रहा है| ‘हाँ मैं गाँधी’ संकल्प के साथ युवा पीढ़ी को महात्मा गाँधी के विचारों से जोड़ने के लिए शहर के तीन वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ, गंगा चरण मिश्र, रविंद्र दुबे ‘गाँधी पैदल मार्च’ निकाल रहे हैं| 21 अगस्त को प्रातः 8 बजे शहर के टाउन हॉल स्थित गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे | यह मार्च टाउन हॉल से शुरू होकर नर्मदा के तिलवारा घाट स्थित त्रिपुरी स्मारक तक होगा |

15 किलोमीटर का यह मार्च टाउन हॉल, अंधेरदेव, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पट्टी चौक, ब्लूम चौक, शास्त्री ब्रिज, आदि शंकराचार्य चौक (छोटी लाइन), महानद्दा, दशमेश द्वार, एल आई सी, बेदी नगर, सूपाताल, त्रिपुरी चौक, मेडिकल तिराहा ( नेता जी सुभाष चंद बोस प्रतिमा ), बाजना मठ, शाह नाला, लिटिल वर्ल्ड स्कूल से होता हुआ गाँधी स्मारक तिलवारा पहुंचेगा|

Also Read – पंतप्रधान का ऐलान- नहीं चलेगा राजनीति में परिवारवाद, देश-प्रदेश मे भृष्टाचार

इसमें जबलपुर के विभिन्न संगठनों के युवा और गाँधी विचार से सहमत समाजसेवी सम्मिलित हो रहे हैं| समापन स्थल पर समाजवादी चिंतक विचारक रघु ठाकुर का “गाँधी आज क्यों जरूरी” विषय पर व्याख्यान होगा| गाँधी स्मारक पर ही गाँधी भंडारा का आयोजन भी किया गया है|

इस संदर्भ में पैदल यात्रा के सदस्य रविन्द्र दुबे ने बताया कि नई पीढ़ी को महात्मा गांधी के दर्शन और सिद्धांतों की जानकारी होना जरूरी हो गया है क्योंकि वर्तमान राजनीति जिस तरफ जा रही है उसमें गांधी के दर्शन की बेहद आवश्यकता महसूस की जा रही है । सत्य और अहिंसा की जो अलख गांधी ने जगाई थी वह आज प्रासंगिक होने लगी है जिन सिद्धांतों और मूल्यों को गांधी ने अपनाया था उन्हें वर्तमान राजनीति पूरी तरह से भुला बैठी है यही कारण है कि लोगों तक उन तमाम बातों को पहुंचाना इस पैदल यात्रा का उद्देश्य है।