स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एकजुट होंगे कई राज्य के पर्यटन प्रमुख

Share on:

इंदौर : विश्व जीडीपी में यात्रा और पर्यटन उद्योग का योगदान लगभग 10.4% है और उन्नत यात्रा और पर्यटन वाले अधिकांश देशों में, यह उद्योग अपने संबंधित जीडीपी में 13% से अधिक योगदान देता है। वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल के अनुसार, भारत अगले दशक में जीडीपी योगदान के संदर्भ में 7.1% के अनुमानित सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान लगा रहा है। कोविड-19 के चलते लंबे वक्त से पर्यटन और होटल इंडस्ट्री पर विराम सा लगा हुआ है। अब जब धीरे-धीरे सि्थतियां सामान्य होने लगी है तो एक बार फिर इन दोनों ही क्षेत्रों में उम्मीद की किरण जागी है। यदि कोरोना से बचाव के दिशा निर्देशन का पालन किया जाए तो पर्यटन के शौक को भी पुरा किया जा सकता है।

इसीलिए पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के पर्यटन विभाग घरेलु पर्यटन को बढाने के लिए कई प्रयास कर रहे है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश पर्यटन निगम और होटल शेरेटन ग्रांड पैलेस द्वारा एक प्रयास किया जा रहा है। इस प्रयास के तहत प्रदेश के विभिन्न ट्रैवल ऐजेंट्स और मुख्यत: गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पर्यटन विभाग से जुड़े पदाधिकारी आज शेराटन ग्रांड पैलेस में एकजुट होकर स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने पर आपस में चर्चा करेंगे l

शेरेटन ग्रांड पैलेस के जनरल मैनेजर रोहित बाजपई ने बताया – “22 जनवरी की शाम आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, गुजरात अर महाराष्ट्र के पर्यटन विभाग के पदाधिकारी और पर्यटन सचिव योगेंद्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपसि्थत रहेंगे । वर्तमान में पर्यटन प्रेमी स्थानीय पर्यटन को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। विदेश के बजाय लोग अपने ही देश में घूमना पसंद कर रहे हैं। खास तौर पर लोगों की प्राथमिकता अपने प्रदेश की है। ऐसे में स्थानीय पर्यटन को ओर भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इस मीटिंग में सभी मिलकर घरेलु (डोमेस्टिक ) पर्यटन को केसे बढावा मिले उस पर चर्चा की जाएगी और कोरोना से जो क्षती इस सेक्टर को हुई है उससे इसे केसे उभारा जाए l”