विकास प्राधिकरण में विशेष अभियान के तहत हुआ कई लंबित प्रकरणों का निराकरण, अध्यक्ष ने कही ये बात

Shraddha Pancholi
Updated on:

इंदौर: विकास प्राधिकरण में 2 दिन चले विशेष अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिला है। दरअसल 14 और 15 सितंबर को अधिकारियों ने कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कई लंबित प्रकरण निराकृत किये। प्राधिकरण में ऐसे भूखण्डधारी/ भवनधारीयों जिनके नामांकरण, लीज नवीनीकरण, फ्री- होल्ड या अन्य प्रकरण सम्पदा शाखा में किसी दस्तावेज व कोई औपचारिकता की कमी के कारण लंबित है उन्हें 2 दिन चले विशेष आ अभियान के तहत निराकृत किया गया।

Must Read- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, 8 अक्टूबर को लेकर तैयारियां हुई तेज

विकास प्राधिकरण ने इस अभियान के अंतर्गत कई लंबित 239 पकड़ो को निराकृत दो दिन में किया। इसके अंतर्गत अब तक करीब 1100 प्रकरणों का निराकरण हो चुका है। आपको बता दें कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को इस प्रकार का अभियान विगत माह से चलाया जा रहा है। जिसका लाभ कई लोगों को मिल रहा है।

अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि प्राधिकरण में चलाये जा रहे इस अभियान का काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्राधिकरण का यह नवाचार संपदा शाखा से संबंधित समस्याओं को कम करने में भी बहुत मददगार साबित हो रहा है। इन लंबित प्रकरणों में नामांतरण, रजिस्ट्री, नवीनीकरण विलेख, नवीनीकरण का प्रारूप, नाम जोड़ने, अंतर्गत जैसे कई कार्य शामिल है।