खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, महंगा हुआ मंदिर का प्रसाद

Share on:

गत दिनों खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में आई निर्णय लिए गए। मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला ने बताया कि अब खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति द्वारा परिसर में बिक्री किए जाने वाले प्रसाद लड्डू 280 रुपए प्रति किलो की जगह पर ₹300 प्रति किलो मिलेंगे।

समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार अब भोजन शाला में भक्तों द्वारा 1 दिन का भोजन कराने के लिए भक्तों को 2500 रु की जगह 3500 रुपए देने होंगे। वहीं भोजन शाला में आजीवन सदस्य बनने के लिए भक्तों को ₹35000 की जगह पर अब ₹51000 देने होंगे।

Also Read : महाशिवरात्रि पर रीवा में बना एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1100 किलो के कड़ाहा में बनी 5100 किलो खिचड़ी

प्रबंध समिति की बैठक में मंदिर परिसर के अन्य कई विकास कार्यों की स्वीकृति भी दी गई। शुक्ला ने बताया मंदिर परिसर में कालका मंदिर की तरफ प्रवेश द्वार पर प्रबंध समिति द्वारा पुलिस चौकी के लिए सिक्योरिटी हट बनाई जाएगी।