वर्ल्ड रिसर्चर्स एसोसिएशन और सेज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही वर्ल्ड बिजनेस एंड इकॉनमी कांग्रेस में कई पद्म अलंकरण प्राप्त विशिष्ट हस्तियां शामिल होंगी। इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भारत के अलावा अमेरिका, सिंगापुर, बांग्लादेश, टर्की से करीब 1500 प्रोफेस्सोर्स एवं रिसर्च स्कॉलर्स शामिल होने जा रहे है।
डब्लूआरए संस्थापक डॉ. एमएल गर्ग और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर चांसलर डॉ. निशांत जैन ने बताया कि इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में इसरो और स्पेस मैनेजमेंट के पूर्व चेयरमैन पद्मविभूषण डॉ. जी माधवन, माउंट एवरेस्ट चोटी को दो बार फतह करने वाली पर्वत रोही संतोष यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व वैज्ञानिक सलाहकार और 1998 में तत्कालीन अटल सरकार के पोखरण विस्फोट करने वाले वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ आर चिदंबरम, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी, एसिड अटैक सर्वाइवर और सोशल एक्टिविटी लक्ष्मी अग्रवाल आदि शामिल होंगे। गजल गायक पंकज उदास और संतूर वादक पंडित शिव शर्मा कांफ्रेंस में प्रस्तुति देंगे।
Copyrights © Ghamasan.com