जन आशीर्वाद यात्रा में कई बड़े नेता हो सकते है शामिल ! 10 लाख लोगों की भागीदारी का आश्वासन, जानिए क्या बोले विष्णु दत्त शर्मा ?

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आशीर्वाद यात्राएँ शुरू होंगी और इसका समापन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 25 सितंबर को भोपाल में होगा। उनकी अनुमानना है कि यात्रा में लगभग 10 लाख लोग भाग लेंगे।

महत्वपूर्ण रूप से प्रमुख आदर्श नेताओं की उपस्थिति

इस यात्रा के दौरान, महत्वपूर्ण आदर्श नेताओं की उपस्थिति होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस यात्रा के दौरान उपस्थित रहेंगे। यह पाँचों जनआशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किमी की दूरी तय करेंगी। इस दौरान 678 रथ सभाएं, 211 बड़ी सभाएं होंगी।

व्यापक भागीदारी का आश्वासन

शर्मा ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए व्यापक भागीदारी का आश्वासन दिया और यह सुनिश्चित किया कि लगभग 10 लाख लोग इस यात्रा में भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह यात्रा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर होगी और इससे भाजपा के आदर्श नेताओं का संदेश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक पहुँचेगा।

जानकारी के मुताबिक “भारतीय जनता पार्टी ने पाँच जनआशीर्वाद यात्राओं की रचना की है….

यात्रा क्रमांक 1 – विंध्य संभाग के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
यात्रा क्रमांक 2 – महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ भी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे।
यात्रा क्रमांक 3 – इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
यात्रा क्रमांक 4 – उज्जैन संभाग के नीमच से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
यात्रा क्रमांक 5 – ग्वालियर ,चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी, इसका शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।