मनसुख मंडाविया ने आज अहमदाबाद में वैक्सीन निर्माण संयंत्र का दौरा किया

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : रसायन एवं उर्वरक और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मंडाविया ने आज अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क का दौरा किया।

मंत्री ने ट्विटर पर बताया कि जायडस ने  ‘जेडवाईसीओवी-डी’  को विकसित किया है। जो दुनिया की पहली डीएनए-आधारित कोविड-19 वैक्सीन होगी।

इसके अलावा मंडाविया ने आज हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड का भी दौरा किया। उन्होंने ट्विटर के जरिए से बताया कहा कि हेस्टर ने कोवैक्सिन के उत्पादन के लिए भारत बायोटेक के साथ एक मसौदे पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

मंत्री ने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए टीका उत्पादन में तेजी लाने के लिए जरूरी सरकारी सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।