Adipurush: जब से आदिपुरुष फिल्म थिएटर में आई है तबसे ही विवादों के बीच घिर गई हैं। इस फिल्म को लेकर बेहद ज्यादा हंगामा देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर फिल्म कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं दूसरी ओर फिल्म अपने संवादों की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो दर्शकों को जरा भी रास नहीं आए हैं और उसे हटाने की लगातार मांग भी हो रही है। अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि फिल्म में जो संवाद पसंद नहीं आए हैं। उसे तत्काल हटाया जाएगा।
वहीं राइटर मनोज मुंतशिर ने जबरदस्त विवाद के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के सामने अपनी बात रखी। इस बीच उन्होंने अपना पहलू भी रखा इसके साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी सांत्वना भी दी कि जिन भी डायलॉग्स से प्रशंसकों का दिल दुखा है या उनकी भावनाओं को चोट पहुंची हैं। उन्हें कुछ दिनों के भीतर बदल दिया जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर एक बड़े पोस्ट के माध्यम से अपनी बात सबके सामने रखी।
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
इसमें मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्होंने मूवी में 4000 से भी अधिक डायलॉग्स लिखे हैं। लेकिन उनके द्वारा लिखे गए 5 डायलॉग्स से लोगों को ऐतराज है। ऐसे में इन डायलॉग्स को एक सप्ताह के भीतर बदल दिया जाएगा।